कांग्रेस को ऑफिस बनाना था, कर्नाटक सरकार ने 20 गुना कम रेट पर दे दी जमीन
हुबली-धारवाड़ में 2998.29 मीटर की जो जमीन कांग्रेस को दी गई, उसका सर्किल रेट 19 हजार रुपये प्रति स्क्वायर मीटर है. इस हिसाब से जमीन की कीमत बनती है करीब 5.67 करोड़ रुपये. लेकिन इसके केवल पांच पर्सेंट, यानी लगभग 28 लाख रुपये में जमीन अलॉट कर दी गई. इसी पर हंगामा बरपा है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: कभी स्पीकर के आदेश पर मार्शलों ने सदन से बाहर किया था, अब स्पीकर बनेंगे विजेंद्र गुप्ता