कानपुर के दंपती का महाकांड, जवान बनाने की 'इजरायली मशीन' के नाम पर बुजुर्गों की जेबें खाली कर दीं
डॉक्टर रेनू चंदेल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि स्वरूप नगर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर में 'रिवाइवल वर्ल्ड' नाम की संस्था खोली. दोनों ने स्थानीय लोगों से दावा किया कि इज़रायल से उन्होंने बुज़ुर्गों को जवान बनाने वाली मशीन मंगाई है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'IPS अधिकारी' की वर्दी में घूम रहा था 18 साल का लड़का, बिहार में ठगी का अनोखा मामला