The Lallantop
Advertisement

माचिस, पेट्रोल और सिलेंडर…क्या ट्रेन को डिरेल करने की थी साजिश?

कानपुर में गैस सिलेंडर पटरी पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी. एटीएस और अन्य एजेंसीज ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक झोले में माचिस बारूद और कांच की बोतल में पेट्रोल भी मिला.

pic
रविराज भारद्वाज
9 सितंबर 2024 (Updated: 9 सितंबर 2024, 19:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

8 सितंबर, शाम के तकरीबन साढ़े आठ बजे. रेलवे की ओर से कानपुर पुलिस को जानकारी दी गई कि कालिंदी एक्सप्रेस जब कानपुर के शिवराजपुर के पास से गुज़र रही थी तभी सामने ट्रैक पर एक LPG सिलिंडर रखा था. ट्रैन की रफ़्तार तेज थी. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रैन सिलिंडर से टकरा गई. टक्कर के बाद सिलिंडर झाड़ियों में गिर गया. राहत की बात ये है कि सिलिंडर फटा नहीं. लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. और रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस को. मौके पर कानपुर पुलिस, RPF और GRP संग रेलवे के सीनियर अफसर पहुंचे.  जांच शुरू हुई. IB, STF और ATS के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान कांच की बोतल और एक झोला भी मिला. झोले में माचिस, बारूद और कांच की बोतल में पेट्रोल था. 
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement