The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • kailash gehlot left aam admi p...

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा, केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में बहुत कुछ कह दिया!

Kailash Gahlot Resigns: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी (AAP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
kailash gahlot left aam admi party to inform arvind kejriwal to write resignation letter
कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा. (Photo Credit: Aaj Tak)
pic
अर्पित कटियार
17 नवंबर 2024 (Updated: 17 नवंबर 2024, 15:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कैबिनेट से इस्तीफा (Kailash Gahlot ) दे दिया है. साथ ही साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी से भी इस्तीफे का भी एलान किया है. कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि आम आदमी की पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों से किए गए अपन वादे पूरे नहीं कर पाई है. चिट्ठी में उन्होंने यमुना की सफाई और केजरीवाल के सरकारी बंगले के निर्माण का मुद्दा भी उठाया है.

‘और कोई विकल्प नहीं बचा…’

कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखते हुए कहा,

“शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास रखते हैं? अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर वक्त केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."

यमुना का भी जिक्र

इसके साथ ही गहलोत ने लिखा,

“मैं आपके साथ यह भी साझा करना चाहता हूं कि आज पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है. उन सिद्धातों पर संकट आ गया है जो हमें साथ लेकर आए थे. हमारी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर भारी पड़ गई हैं. और कई वादे अधूरे रह गए हैं. उदाहरण के लिए जिस यमुना को हमने साफ करने का वादा किया था, लेकिन कभी ऐसा नहीं कर पाए. अब यमुना नदी पहले से भी अधिक प्रदूषित हो गई है."

‘ED के डर से दिया इस्तीफा’

कैलाश गहलोत के इस्तीफे को सीएम आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया है. इस्तीफे पर AAP से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे. कैलाश गहलोत पर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी थीं. उनके पास BJP में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था. ये BJP का गंदा षड़यंत्र है. BJP, दिल्ली चुनाव ED और CBI के बल पर जीतना चाहती है.

क्या BJP जॉइन कर सकते हैं कैलाश गहलोत?

कैलाश गहलोत के इस्तीफे के साथ दिल्ली की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. इस चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है कि क्या कैलाश गहलोत BJP जॉइन कर सकते हैं? इन कयासों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है. सचदेवा ने अपने बयान में कहा,

“कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को सच्चाई का आईना दिखा दिया है. उन्होंने साफ कह दिया कि वो अब केजरीवाल और उनके 'लुटेरा' गैंग का हिस्सा नहीं बनना चाहते. गहलोत का ये कदम वाकई बहादुरी भरा है और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं.” 

हालांकि, कैलाश गहलोत के बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है.

वीडियो: इस्तीफे का ऐलान कर अरविंद केजरीवाल क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement