दी लल्लनटॉप का परिवार बहुत बढ़ चुका है. इस बढ़ रहे परिवार की जरूरतें पूरी करनेके लिए हमें 8 और साथियों की जरूरत है.POST 1.एक सोशल मीडिया मैनेजर: जो फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि का सबतिया-पांचा जानता हो. इन प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद जनता की नब्ज़ पहचानता हो. बिनागलती किए हिंदी लिख लेता हो. अंग्रेज़ी समझता हो. अंग्रेज़ी को हिंदी में भी करसकता हो. क्या हैशटैग लगाना है, किसे टैग करना है जैसी बातें रोम-रोम (इटली वालानहीं) में बसती हों. थोड़ा धैर्यवान हो. थोड़ा विटी हो.POST 2.एक यूट्यूब मैनेजर: ये जानता-समझता हो कि कैसी हेडिंग और कैसा थम्नेल लगाने सेविडियो रॉकेट की तरह भागेगा. लेकिन ऐसा भी न हो कि विडियो का कॉन्टेंट ईर घाट जाएऔर थम्नेल बीर घाट. ऐसे कीवर्ड्स देना जानता हो, कि जब तक सूर्य की किरणें पृथ्वीपर पड़ती रहें, तब तक यूट्यूब के सर्च में विडियो ऊपर आता रहे. दुनिया भर के (भारतदुनिया से बाहर थोड़े ही है) अगड़म-बगड़म विडियो भी कान पर हेडफोन लगाए देख सकताहो. बाकी बिना गलती किए हिंदी लिखने, अंग्रेज़ी समझने, अंग्रेज़ी को हिंदी में करनेवाली बात यहां भी लागू होती है. यहां थोड़ा कम धैर्यवान, थोड़ा कम विटी भी चलेगा.POST 3.एक विडियो प्रड्यूसर: टीवी समझता हो. यहां टीवी समझने का मतलब टीवी बनने या उसकेकाम करने की इंजिनियरिंग समझना नहीं है. टीवी की भाषा, उसका व्याकरण समझता हो.राजनीति की समझ हो, दिन की बड़ी खबरों पर ज्ञान दे सके, लेकिन उसके बारे में पढ़नेके बाद. जटिल चीजें समझकर भी उसे विडियो के लिए आसान तरीके से लिख सके. विडियो केफर्मे में लिख सके. विडियो में लगने वाले विज़ुअल-फोटो की समझ हो. बाद में एडिटिंगटेबल पर विडियो एडिटर के साथ बैठकर विडियो कटवा भी सके. बिना गलती किए हिंदी लिखने,अंग्रेज़ी समझने, अंग्रेज़ी को हिंदी में करने वाली बात यहां भी लागू होती है.POST 4.एक सब-एडिटर: समझ ठीक हो, भले ही ज्ञान कम हो. बिना गलती किए हिंदी लिखने,अंग्रेज़ी समझने, अंग्रेज़ी को हिंदी में करने वाली बात यहां थोड़ा सख्ती से लागूहोती है. थोड़ा-थोड़ा सब कुछ जानता-समझता हो, कोई एक चीज ज्यादा जाने-समझे, तोबढ़िया होगा. इनस्क्रिप्ट (मंगल) में टाइपिंग न आती हो, तो सीखने के लिए तैयार हो.POST 5.एक ट्रेनी: हिंदी लिखने और अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद करने में कम से कमगलतियां करता हो. पढ़ने में रुचि हो, लेकिन कौन-सी किताब पढ़ रहे हो पूछने पर उसकिताब के बारे में बता भी पाए.POST 6.दो लोग स्क्रिप्टिंग/विडियो/रिसर्च के लिए: कुछ खोजकर निकालने को कहा जाए, तो खोदकरनिकाल सके और वही चीज निकाल सके, जिसके बारे में कहा गया था, थोड़ा ज्यादा भीनिकाले, तो चलेगा. कम समय में निकालना भी आना चाहिए. उस माल-मत्ते को विडियो मेंतब्दील करने का हुनर भी होना चाहिए. टीवी की स्क्रिप्टिंग के बारे में पता होनाचाहिए, ये भी कि वेब के लिए उसमें क्या फेर-बदल किया जाना है. बाकी बिना गलती किएहिंदी लिखने, अंग्रेज़ी समझने, अंग्रेज़ी को हिंदी में करने वाली बात यहां भी लागूहोती है.POST 7.एक विडियो एडिटर, जिसे कैमरा भी आता हो: हमारे विडियो प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में एकजगह है, लेकिन ज़रूरत दो हैं. कैमरा (DSLR विडियो) और एडिटिंग. दोनों की ही अच्छीसमझ और काम में सफाई चाहिए. डेस्क और फील्ड का मिला-जुला सा काम रहेगा. अगर आपइनमें से किसी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हों, तो: 1. आप जिस पोस्ट के लिएअप्लाई करना चाहते हैं, उसमें आपसे क्या अपेक्षा की जा रही है, उसे एक बार फिर सेपढ़ लीजिए. 2. जो अपेक्षा की जा रही है, उसे ध्यान में रखते हुए अपना रेज़्युमे औरकम से कम 2 वर्क सैंपल jobs.lallantop@gmail.com पर भेजिए. 3. ईमेल भेजने की आखिरीतारीख 15 जनवरी, 2019 है. 4. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में Post 1, Post 2... जैसा वोपोस्ट नंबर लिखें, जिसके लिए आप अप्लाई कर रहे हों. 5. अगर आपने सब्जेक्ट लाइन मेंPost 1, Post 2... जैसा पोस्ट नंबर नहीं डाला है या आपने रेज़्युमे और वर्क सैंपलमें से कुछ नहीं भेजा है, तो आपका ईमेल तत्काल वीर गति को प्राप्त होगा. 6. अगर आपलिखने वाले काम से जुड़े हैं, तो नया-ताज़ा लिखकर भेजें. न कि कहीं छपा हुआ,क्योंकि हो सकता है कि छापने वाले ने आपके लिखे में गड़बड़ कर दी हो और हमें लगे किवो गड़बड़ आपने की है. 7. टेस्ट और नौकरी की जगह नोएडा होगी. बीच-बीच में फील्ड परजाना होगा. 8. सैलरी की बात आपके टेस्ट और इंटरव्यू के बाद होगी. अगर आप कहीं नौकरीकरते हैं, तो यहां आपकी सैलरी पिछली सैलरी से ज्यादा होगी. अगर फ्रेशर हैं, तोइंडस्ट्री में फ्रेशर को मिलने वाली सैलरी जितनी या उससे ज्यादा मिलेगी. 9. हमाराअनुभव है कि वैकेंसी की पोस्ट डालने के बाद हमें हर दिन 500-1000 ईमेल आते हैं.सबको रिप्लाई कर पाना मुमकिन नहीं. जिन्हें टेस्ट के लिए बुलाया जाना है, उन्हेंईमेल किया जाएगा, इसकी भी कोई समय-सीमा नहीं है. इसलिए एक बार ईमेल करने के बादफोन, ईमेल, फेसबुक आदि जगहों पर इस बारे में न पूछें. 10. सिफारिश न करवाएं.