The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jharkhand CM Hemant Soren on E...

ED के समन पर नहीं पहुंचे CM हेमंत सोरेन, बोले- 'सीधे अरेस्ट करके दिखाओ'

सोरेन ने समर्थकों ने कहा, 'CBI और ED हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते, 5 साल पूरे करेंगे.'

Advertisement
Jharkhand CM Hemant Soren on ED summon
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को खुली चुनौती दे दी | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
3 नवंबर 2022 (Updated: 3 नवंबर 2022, 16:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को खुली चुनौती दे दी है. सोरेन को गुरुवार, 3 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं हुए. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों को सम्बोधित किया.

उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा,

‘अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ अरेस्ट करके दिखाओ... ED और भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है. झारखंडियों से इन्हें डर लगता है? अभी हमने कुछ किया भी नहीं, जब झारखंडी अपनी चीज़ों पर आ गए तो वो दिन दूर नहीं जब आपको सिर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी.’

हेमंत सोरेन ने आगे कहा,

'मुझे रायपुर में आदिवासी सम्मेलन में आने का न्योता मिला है, लेकिन तब तक इधर ED से बुलावा आ गया, अगर मैंने इतना बड़ा ही जुर्म किया है तो मुझे अरेस्ट क्यों नहीं करते...  हमारे विरोधियों ने कई बार अपनी षडयंत्रकारी चाल को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन हर बार उन्हें मुंह खानी पड़ी. सरकार के काम को देखकर विपक्ष में जबरदस्त खलबली मची है और वे फिर अपने षडयंत्र को अंजाम देने में लगातार लगे हुए हैं. CBI और ED का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा रहा है. लेकिन, वे हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते और हम 5 साल पूरे करेंगे.' 

‘BJP अपने पाप का ठीकरा हम पर फोड़ रही’

हेमंत सोरेन ने राज्य की पिछली बीजेपी सरकार पर भी कई आरोप लगाए.

उन्होंने कहा,

'इन्हें कोयला और लोहा में भ्रष्टाचार नजर नहीं आता है, इन्हें करप्शन बालू और गिट्टी में नजर आता है. ये लोग अपने पाप का ठीकरा अभी की सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस राज्य को हमने लड़कर लिया है और इस साजिश को भी हम लड़कर ही नाकाम करेंगे.'

झारखंड के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग आदिवासियों और दलितों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं. इसलिए ये कभी सीबीआई, ईडी और कभी कोर्ट कचहरी का बहाना लेते हैं और दबाने की कोशिश करते हैं. सोरेन के मुताबिक उन्होंने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस राज्य में झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरी ताकतों का नहीं.

बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बुधवार, 2 नवंबर को नोटिस भेजकर तलब किया था. एजेंसी ने उन्हें अपने रांची स्थित दफ्तर में गुरुवार सुबह 11.30 पेश होने के लिए कहा था. ईडी की ओर से पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया था. लेकिन, हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे और कुछ देर बाद ईडी को गिरफ्तार करने की चुनौती दे दी.

हालांकि, ये भी बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED से कुछ वक्त मांगा है. हेमंत सोरेन की तरफ से ED को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि पहले से तय कार्यक्रमों के चलते वे 3 हफ्ते का समय चाहते हैं.

वीडियो देखें: झारखंड में संकट मंडराता रहा, CM का ये नेता भाई अंडरगारमेंट लेने दिल्ली चला गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement