300 रुपये के पत्थर हीरे बता कर 6 करोड़ में बेच डाले, जयपुर में अमेरिकी महिला से बहुत बड़ा गेम हो गया
अमेरिका की रहने वाली चेरिश ने माणक चौक थाने में जयपुर के एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में रामा रोडियम ज्वेलर्स के राजेंद्र सोनी और उनके बेटे गौरव का नाम है. महिला का आरोप है कि उन्हें छह करोड़ के हीरे बता कर पत्थर बेच दिए गए जिनकी कीमत महज 300 रुपये है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: साउथ अफ्रीका में हुई एक चोरी ने राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ क्या कांड कर दिया?