The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jammu Youth Suicide Dead Body ...

ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारे, आत्महत्या के बाद शव पहुंचा पाकिस्तान, पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये मांग

Jammu-Kashmir का एक युवक पिछले महीने से लापता था. अब पता चला है कि उसका शव चिनाब नदी के जरिए पाकिस्तान पहुंच गया था. जिसे वहीं दफना दिया गया है.

Advertisement
Harsh Nagotra
हर्ष पिछले महीने से लापता थे. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
15 जुलाई 2024 (Updated: 15 जुलाई 2024, 13:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से 20 साल का एक युवक लापता हो गया था. उनके परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका था. इसके बाद 12 जुलाई को लापता युवक के पिता ने अपने बेटे के सिम कार्ड का डुप्लीकेट एक्टिवेट कराया. यानी कि अपने बेटे के फोन नंबर को फिर से चालू कराया. इसके बाद उन्हें इस नंबर पर कई ऐसे मैसेज मिले जिसने सब बदल दिया.

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े अरुण शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर्ष नागोत्रा ​​11 जून को अपने गृहनगर जौरियन से लापता हो गए थे. उनके पिता सुभाष शर्मा ने उनका नंबर चालू कराया. इसके बाद उन्होंने बेटे का वॉट्सएप मैसेज देखा. पाकिस्तान से किसी अनजान शख्स ने हर्ष के नंबर पर चार दिनों तक लगातार मैसेज भेजा था. इसमें कहा गया था कि हर्ष का शव बॉर्डर पार एक नहर में मिला है. और उसे वहीं दफना दिया गया है. हर्ष के शव के साथ मिले ID कार्ड की तस्वीरें भी भेजी गई थी.

मैसेज करने वाला शख्स कौन था?

ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड के चलते 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें नदी में बह गईं, सभी लापता

सुभाष ने मैसेज भेजने वाले को कॉल किया. मैसेज भेजने वाले ने बताया कि वो पाकिस्तान में ‘पोस्टमार्टम डिपार्टमेंट’ में काम करता है. उसने हर्ष के पिता को बताया कि 13 जून को उन्हें हर्ष का शव मिला. शव के साथ उनका ID कार्ड भी मिला जिसपर उनका मोबाइल नंबर लिखा था. इसी नंबर पर मैसेज भेजे गए और कॉल किया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

नदी के जरिए पाकिस्तान पहुंचा शव

पुलिस ने संदेह जताया है कि हर्ष ने आत्महत्या की थी. इसके बाद चिनाब नदी के जरिए उनका शव सीमापार चला गया. उनके पिता सुभाष अब अपने बेटे के अवशेष को घर वापस लाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र से मदद की मांग की है. ताकी उनके धर्म के आधार पर हर्ष का अंतिम संस्कार किया जा सके. सुभाष, लोक निर्माण विभाग में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.

ऑनलाइन गेमिंग में हार गया 80 हजार

हर्ष ने B.Sc की पढ़ाई की थी. पिछले साल दिसंबर से वो पास के खौर इलाके में एक टेलीकॉम फर्म में काम कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि हर्ष को ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन में 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ था. इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.

सुभाष ने कहा कि उनके परिवार ने इस मामले में विदेश मंत्रालय, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा 15 जुलाई को केंद्र सरकार में वरिष्ठ लोगों के सामने इसे उठाएंगे. उन्होंने पाकिस्तान सरकार से भी अपील की है कि हर्ष के शव को उनके घर भेज दिया जाए.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, चश्मदीद ने क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement