The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • jammu kashmir two migrant labo...

कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर दो प्रवासी मजदूरों को मारी गोली, 12 दिनों में दूसरा अटैक

25 साल के सोफियान और उस्मान मलिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं और कश्मीर के जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे.

Advertisement
jammu kashmir two migrant labourers from up shot by terrorists budgam targeted attack killing
उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी श्रमिकों पर बडगाम में हमला (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
2 नवंबर 2024 (Published: 08:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक बार फिर से आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है (Jammu Kashmir Target Attack). एक नवंबर को आतंकी हमले में दो प्रवासी मजदूरों को गोली मारी गई. पिछले 12 दिनों में मध्य कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर ये दूसरा टारगेट अटैक है. हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों की पहचान 25 साल के सोफियान और उस्मान मलिक के तौर पर हुई है. वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं और कश्मीर के जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. गोली लगने के बाद दोनों को श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

हमले की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और आतंकियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में 20 अक्टूबर को आतंकवादियों की गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह प्रवासी श्रमिकों की मौत का मामला सामने आया था. वो डॉक्टर और कर्मचारी ज़ेड-मोड़ सुरंग पर काम कर रहे एक निर्माण दल का हिस्सा थे.

एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेश में टारगेट किलिंग्स की चर्चा तेज हो गई है. ये वो हमले हैं जिनमें प्रवासी मजदूरों, गैर मुस्लिम कर्मचारी, दूसरे राज्यों से आए कर्मचारी और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जाता है. 2024 में अब तक जम्मू-कश्मीर में टारगेट हमलों के लगभग सात मामले सामने आ चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में कश्मीर में आतंकवादियों ने लगभग 29 टारगेट हमले किए थे. उस साल सुरक्षाबलों पर 12 हमले हुए थे.

2024 के टारगेट हमले

-18 अक्टूबर को बिहार के बांका जिले के अशोक चौहान नाम के 30 साल के प्रवासी मजदूर का गोलियों से छलनी शव दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में रामबियारा नदी के पास एक मक्के के खेत में मिला था.

-22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 40 साल के मोहम्मद रजाक अज्ञात आतंकवादियों के हमले का शिकार हुए. थानामंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद के बाहर उन्हें गोली मार दी गई थी.

-17 अप्रैल को बिहार के 35 साल के माइग्रेंट वर्कर राजू शाह की दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों की हत्या की, सुरंग बना रही कंपनी के कैंप पर हमला

-8 अप्रैल को अज्ञात आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक गैर-स्थानीय कैब ड्राइवर परमजीत सिंह को निशाना बनाया. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हुए थे.

-फरवरी में पंजाब के दो लोगों की श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कश्मीर में हमला करने वाले आतंकियों ने कैसे बनाया प्लान?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement