The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • jammu kashmir kishtwar search ...

जम्मू-कश्मीर: सेना के ऑपरेशन में 'नागरिकों की पिटाई' का आरोप, जांच का आदेश

सभी पीड़ित क्वाथ गांव के रहने वाले मजदूर थे. आरोप लगा कि चारों को 20 नवंबर को पूछताछ के लिए आर्मी कैंप में बुलाया गया था. उसके बाद उनकी पिटाई की गई. आरोप के मुताबिक पिटाई से उन्हें चोट भी पहुंची थी.

Advertisement
jammu kashmir kishtwar search operation army issued statement on civilians tortured
जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान नागरिकों को प्रताड़ित किए जाने के आरोप पर सेना ने जांच की बात कही. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
21 नवंबर 2024 (Published: 23:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में चार नागरिकों से कथित दुर्व्यवहार के मामले को लेकर बयान जारी किया है. सेना ने मामले की जांच करने की बात कही है. जम्मू के किश्तवाड़ जिले में सेना ने 20 नवंबर को एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. आरोप है कि इस दौरान चस्क इलाके में चार नागरिकों को प्रताड़ित किया गया था.

सेना पर मजदूरों को पीटने के आरोप, जांच के आदेश

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक हैंडल से 21 नवंबर को एक पोस्ट किया. इसमें तथ्यों की जांच की बात लिखी है. सेना ने लिखा,

“किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान कुछ नागरिकों को प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई है. इन दावों की पड़ताल के लिए एक जांच शुरू की गई है. आतंकी समूहों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है.”

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, सभी पीड़ित क्वाथ गांव के रहने वाले मजदूर थे. आरोप लगा कि चारों को 20 नवंबर को पूछताछ के लिए आर्मी कैंप में बुलाया गया था. उसके बाद उनकी पिटाई की गई. आरोप के मुताबिक पिटाई से उन्हें चोट भी पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: मणिपुर: तीन दिनों में आठवां हमला, कुकी उग्रवादियों के साथ झड़प में आर्मी जवान को लगी गोली

विपक्षी पार्टियों ने घटना की निंदा की

इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर की विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की है. ‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने घटना को बेहद चिंताजनक बताया और मामले की गहन जांच करने की मांग की है. वहीं, पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने लिखा कि इस घटना से पता चलता है कि कैसे कुछ कानून जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बलों को व्यापक शक्तियां और छूट देते हैं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कश्मीर में हमला करने वाले आतंकियों ने कैसे बनाया प्लान?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement