The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel air strike near syria c...

देर रात सीरिया की राजधानी के पास इजरायली हवाई हमले! आठ सैनिक मारे गए

Syria की सरकार का समर्थन करने वाले गठबंधन के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि ये Air Strike, सीरियाई सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेट की जा रही एक इमारत पर हुआ.

Advertisement
israel air strike near syria capital damascus eight troops injured says defence ministry
इजराइल कई सालों से सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हमला कर रहा है (सांकेतिक फोटो- ANI)
pic
ज्योति जोशी
3 मई 2024 (Updated: 3 मई 2024, 08:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सीरिया की राजधानी दमिश्क में फिर से इजरायली हमले की खबर सामने आ रही है (Israel Air Strike in Syria). सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 2 मई की रात को दमिश्क के बाहरी इलाके में इजरायली हवाई हमले में उसके आठ सैन्यकर्मी घायल हो गए. मामले को लेकर इजरायली सेना ने कहा है कि वो विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करती.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा,

2 मई की रात को इजरायली दुश्मन ने कब्जे वाले सीरियाई गोलान की दिशा से दमिश्क के पास एक साइट को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. इन हमलों में आठ सैनिक घायल हुए हैं.

सीरियाई सरकार का समर्थन करने वाले गठबंधन के एक सुरक्षा सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि ये हमला सीरियाई सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेट की जा रही एक इमारत पर हुआ. दावा किया कि जिस जगह पर हमला हुआ वो सैय्यदा ज़ैनब दरगाह के ठीक दक्षिण में है जहां पर हिजबुल्लाह और ईरानी सेनाएं भी जमी हुई हैं.

बता दें, 2011 के बाद से इजरायली सेना ने सीरिया में कई सारे हमले किए हैं. इन हमलों में मुख्य रूप से सेना की चौकियों और ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया जाता है. 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में ईरान समर्थित फिलिस्तीनी ऑपरेटिव समूह हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ये हमले और ज्यादा बढ़ गए हैं. 

एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के पास एक हवाई हमला हुआ था. 11 लोगों की मौत की खबर मिली. हमला इतना जोरदार था कि एक इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई. ईरानी ने हमले का आरोप इजरायल पर लगाया. इसके बाद 13 अप्रैल की रात को ईरान ने जवाबी हमले में इजराइल के खिलाफ सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं. इजरायल ने इस हमले का जवाब देने का एलान भी किया. 

ये भी पढ़ें- इजरायल का जवाबी हमला, ईरान के इस्फहान शहर पर बरसाई मिसाइलें, ईरान बोला- 'हमला नाकाम कर दिया'

कुछ दिन बाद 19 अप्रैल को ईरान में इजरायली मिसाइलों से हमले की खबर आई. हमला ईरान के इस्फहान शहर पर हुआ था. हालांकि ईरानी अधिकारी ने मिसाइल हमले की बात से इनकार किया. दावा किया कि इजरायली हमला विफल और अपमानजनक था और इजरायल के सभी एसेट नष्ट कर दिए गए.

इजरायल-हमास वॉर पर US में बवाल

इन दिनों अमेरिका के कई प्रमुख कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में गाजा में चले रहे इजरायल-हमास युद्ध को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. 8 अप्रैल से अब तक अमेरिकी परिसरों में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 2 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद से ही हार्वर्ड और येल समेत अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संस्थान इजरायली शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंध खत्म करे और वहां से अपना फंड विनिवेश करे.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल-हमास जंग पर अमेरिका की जनता क्यों भिड़ गई?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement