इस कॉमेडियन ने क्या बोल दिया था कि इस्कॉन ने पुलिस से शिकायत कर दी, वीडियो हटाना पड़ा
कंपनी ने एक बाद एक कई ट्वीट कर माफी मांगी है.
Advertisement
इस्कॉन यानी इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस. कॉमेडियन सुरलीन कौर और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई में. सुरलीन कौर के एक वीडियो लेकर संस्था ने आपत्ति दर्ज कराई है. कौर ने अपने एक वीडियो में इस्कॉन, ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की थी.
सुरलीन कौर ने कहा था,
बेशक हम सब इस्कॉन वाले हैं, पर अंदर से सब हरामी पोर्न वाले हैं... ऊपर से हम हैं हिन्दुस्तानी, संस्कारी. पॉर्न हमारे लिए गलत है. कामसूत्र ठीक है. धन्य हैं हमारे ऋषि-मुनि, जिन्होंने थोड़ी सी संस्कृत यूज करके अपने बड़े-बड़े कांड छुपा लिए हैं... कामसूत्र'इस्कॉन ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में सुरलीन कौर की भाषा ना केवल आपत्तिजनक है, बल्कि अपमानजनक भी है. इससे सनातन धर्म के अनुयायियों, हिंदुओं और इस्कॉन से जुड़े दुनियाभर के लोगों को भी ठेस पहुंची है.
और क्या है शिकायत में?Dear Sir @CPMumbaiPolice
This is very unfortunate that there has been narrative building against the followers of Sanatan Dharma on different platforms pic.twitter.com/ldEDY47REY
Pls find our complaint agains Surleen Kaur & @ShemarooEnt
for using inappropriate words for ISKCON, for our Rishis, Hindus.
— Radharamn Das (@RadharamnDas) May 28, 2020
शिकायत में कहा गया है कि भारत में यह प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जहां हिंदू धर्म/ सनातन धर्म और हमारे ऋषि-मुनियों, देवताओं के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग सनातन धर्म के अनुयायियों के सहिष्णु स्वभाव का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनकी गालियां और अभद्र भाषा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं.
इसमें कहा गया है कि यह सनातन धर्म और ऋषि मुनियों को बदनाम करने की साजिश है, जिससे युवाओं को गुमराह किया जा सके. टिक-टॉक और अन्य ऐप के माध्यम से विदेशी ताकतें हमारे चरित्र को नष्ट करना चाहती हैं, ताकि देश को आसानी से खंडित किया जा सके.
इस्कॉन ने मुंबई पुलिस से सुरलीन कौर और शेमारू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
कंपनी ने माफी मांगी
विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने इस वीडियो को हटा लिया है. शेमारू ने इस्कॉन से माफी मांगी है. साथ ही सुरलीन कौर और शो के एंकर बलराज स्याल से भविष्य में किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही शेमारू ने इस्कॉन संस्था द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की है. लिखा,
धर्म, जाति, पंथ या संस्कृति, हम इस्कॉन समुदाय के सभी भाइयों और बहनों से माफी मांगते हैं, जिनकी भावनाओं को हमने अनजाने में नुकसान पहुंचाया है. हम आश्वासन देते हैं कि ऐसे मामलों को सावधानीपूर्वक और अत्यधिक संवेदनशीलता से निपटाया जाएगा.विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने इस वीडियो को हटा लिया है. शेमारू ने इस्कॉन से माफी मांगी है.
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर #ISKCON ट्रेंड में रहा. लोगों ने शेमारू और सुरलीन कौर पर निशाना साधा. कई यूजर्स का कहना है कि सनातन धर्म का मजाक उड़ाना और फेमस होना कमीडियंस के लिए फैशन बन गया है.
राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'कोरोनावायरस' का ट्रेलर लॉन्च किया और विवाद हो गया