The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran singer Parastoo Ahmady Ar...

बिना हिजाब के गाना गा रही थी ईरानी सिंगर, ईरानी अधिकारियों ने अरेस्ट कर लिया

ईरान की 27 साल की सिंगर पारस्तू अहमदी (Parastoo Ahmady ) ने बिना हिजाब पहने वर्चुअल इवेंट किया था. वीडियो में उनके साथ चार मेल संगीतकार भी थे. हिजाब न पहनने के कारण ईरानी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Iranian singer Parastoo Ahmady
ईरानी सिंगर पारस्तू अहमदी को बिना हिजाब पहने कॉन्सर्ट करने पर किया गया गिरफ्तार (फोटो-सोशल)
pic
रितिका
15 दिसंबर 2024 (Published: 23:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरानी सिंगर पारस्तू अहमदी (Parastoo Ahmady ) को बिना हिजाब पहने कॉन्सर्ट करने के कारण गिरफ्तार किया गया है. 27 साल की गायिका ने यूट्यूब पर एक वर्चुअल इवेंट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हिजाब (Hijab) नहीं पहना था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यूजिक वीडियो सामने आने के बाद ईरानी अधिकारियों ने शनिवार, 14 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ईरानी सिंगर की गिरफ्तारी

11 दिसंबर, 2024 को सिंगर पारस्तू अहमदी ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की स्ट्रेपी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. उनके साथ वीडियो में चार अन्य मेल सिंगर्स भी थे. वर्चुअल कॉन्सर्ट में उन्होंने हिजाब नहीं पहना था. उनके बाल खुले हुए थे. उन्होंने अपने वीडियो में लिखा-

"मैं परस्तू हूं, मैं उन लोगों के लिए गाना चाहती हूं जिनसे मैं प्यार करती हूं. यह एक ऐसा अधिकार है जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकती. मैं उस देश के लिए गाना चाहती हूं, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने के अगले दिन सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं, ईरानी वकील मिलाद पनाहीपोर ने बताया, ‘पारस्तू अहमदी की शनिवार को गिरफ्तारी हुई. उनके आरोप और हिरासत की जगह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन हम कानूनी अधिकारियों के माध्यम से मामले पर कार्रवाई करेंगे.’

पनाहीपोर ने आगे बताया कि अहमदी के बैंड के दो सदस्यों सोहेल फगीह नासिरी और अहसान बेराघदार को भी राजधानी तेहरान से गिरफ्तार किया गया है. पनाहीपोर ने ईरान में महिलाओं की आजादी पर बढ़ती कार्रवाई पर भी चिंता व्यक्त की.

बता दें कि सितंबर, 2022 के बाद से ही ईरान में अलग-अलग तरह से हिजाब के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए हैं. दरअसल, ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने महसा अमीनी नाम की एक ईरानी-कुर्द लड़की को हिजाब के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया था. बाद में उस लड़की की मौत हो गई. ईरान पुलिस पर आरोप लगे कि उन्होंने महसा की 'कस्टोडियल हत्या' की है. वहां से ईरान में हिजाब-विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए कि अब तक चले आ रहे हैं.

वीडियो: दुनियादारी: ईरान में एंटी-हिजाब प्रोटेस्ट के बीच लोगों को सबके सामने क्यों मारा जा रहा है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement