The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • iran missile attack on israel ...

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद जगह-जगह जश्न मना रहे लोग, तस्वीरें देख लीजिए

Israel Iran Conflict: Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ईरान इस मिसाइल हमले की कीमत चुकाएगा. वहीं Iran की राजधानी तेहारान ने कहा है कि कोई भी जवाबी कार्रवाई करने पर इजरायल को ‘भयंकर विनाश’ का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
iran missile attack on israel people celebrated gaza iraq lebanon middle east crisis
Israel पर हमले के बाद Iran में जश्न मनाते लोग. (तस्वीर: Reuters)
pic
रवि सुमन
2 अक्तूबर 2024 (Updated: 2 अक्तूबर 2024, 10:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें (Israel Missile Attacks) दागीं. इसके बाद ईरान, लेबनान, गाजा और इराक से कुछ वीडियो और तस्वीरें आईं. इनमें लोगों को अपनी खुशी जाहिर करते देखा जा सकता है. इराक की राजधानी बगदाद के लिबरेशन स्क्वायर में लोग जमा हुए और फिलिस्तीन और हिजबुल्लाह के झंडे लहराए. बसरा में, पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के सदस्यों ने जश्न मनाते हुए अपने हथियार लहराते हुए पारंपरिक नृत्य किए.

साथ ही बसरा में ईरान समर्थित शिया समूह के लड़ाकों को भी सड़क पर जश्न मनाते देखा गया.

Basra
बसरा में सड़कों पर जश्न मनाते शिया समूह के लड़ाके. (Source: Reuters, 1 अक्टूबर)

दरअसल, एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया. हमले से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने इसकी आशंका जता दी थी.

ये भी पढ़ें: पहले तेल अवीव में मास शूटिंग, फिर ईरान ने दागे मिसाइल, इजरायल में जबरदस्त अफरा-तफरी

इधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ईरान इस मिसाइल हमले की कीमत चुकाएगा. 

Tehran
तेहरान में जश्न मनाते लोग. (तस्वीर: Reuters)

वहीं ईरान ने कहा है कि कोई भी जवाबी कार्रवाई करने पर इजरायल को ‘भयंकर विनाश’ का सामना करना पड़ेगा. इन बयानों से व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

Bagdad
बगदाद से जश्न की तस्वीर. (फोटो: Reuters)

इस बीच अमेरिका ने इजरायल का समर्थन किया है. 

Bagdad
बगदाद की सड़कों पर लोग. (तस्वीर: Reuters)

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि ये हमला इजरायल द्वारा उनके नेताओं की हत्या और लेबनान में इजरायल समर्थित सशस्त्र आंदोलन, हिजबुल्लाह और गाजा के खिलाफ हमले के बदले में किया गया.

Israel
बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में धुआं उठता हुआ. (तस्वीर: Reuters)

इससे पहले, एक अक्टूबर को ही इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था. इजरायल ने इसे ‘सीमित और लक्षित’ अभियान बताया था. इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने मिसाइलें दागीं. इसमें तेल अवीव के पास मोसाद के मुख्यालय पर हमला भी शामिल है.

Gaza
गाजा के खान युनूस की तस्वीर, Reuters

पिछले कुछ समय से इजरायल ने अपना ध्यान गाजा पट्टी से हटाकर लेबनान की ओर कर लिया है. पिछले सप्ताह हिजबुल्लाह के सरगना हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद एयरस्ट्राइक बढ़ा दी. अब लेबनानी सरकार के अनुसार, हवाई हमलों में हिज़्बुल्लाह कमांडरों के साथ आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: क्या लेबनान, गाज़ा 2.0 बनने जा रहा है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement