पैगंबर और कुरान पर ये बातें कहीं, ईरान में 2 लोगों को फांसी
बीते 5 महीनों में 194 लोगों को मौत की सजा दे दी
ईरान में 2 लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया गया, इन्हें ईशनिंदा का दोषी पाया गया था. ईरानी न्यूज़ वेबसाइट मिजान ने फांसी की पुष्टि करते हुए बताया कि युवकों का नाम यूसेफ मेहरदाद और सद्रोला फाजेली ज़ारे था. इन्हें मध्य ईरान में अरक जेल में फांसी दी गई. वेबसाइट के मुताबिक इन दोनों को ईशनिंदा के अलावा इस्लाम धर्म और पैगंबर का अपमान करने सहित कई मामलों में दोषी पाया गया था. इसमें से एक मामला कुरान को जलाने का भी था. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ही इस्लाम के प्रति नफरत फैलाने और नास्तिकता को बढ़ावा देने के लिए दर्जनों वेबसाइट भी चला रहे थे.
उधर, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर बने अमेरिकी आयोग के मुताबिक जिन दो लोगों को फांसी दी गई, उन्हें मई 2020 में टेलीग्राम ऐप पर अंधविश्वास और धर्म की आलोचना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आयोग के मुताबिक पकड़े जाने के बाद इन दोनों को किसी अज्ञात जेल में रखा गया और इस दौरान उन्हें उनके परिवारों से भी नहीं मिलवाया गया.
ईरान में हर 6 घंटे में एक व्यक्ति को फांसीईरान ने पिछले 10 दिनों में हर 6 घंटे में एक व्यक्ति को फांसी पर लटकाया है. इसका खुलासा ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) की रिपोर्ट में किया गया है. इसमें बताया गया है कि ईरान में पिछले 10 दिनों में 42 लोगों को फांसी दी जा चुकी है. ये भी बताया कि मौत की सजा पाने वाले लोगों में ज्यादातर अल्पसंख्यक बलूच समुदाय के लोग हैं.
तीन दिन पहले ही ईरान और स्वीडन की दोहरी नागरिकता वाले व्यक्ति हबीब फराजोल्हा छाब को फांसी पर लटकाया गया था. इस पर आतंकवाद के आरोप थे, ईरान ने 2020 में इसे स्वीडन से किडनैप किया था.
अब तक 194 लोगों को फांसीमानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान ने 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक 194 लोगों को फांसी दी है. जबकि इनमें से कुछ फांसी की सजा को ही सार्वजनिक किया है. ज्यादातर मामलों में मौत की सजा पाने वाले लोगों पर ड्रग्स के मामलों से जुड़े आरोप थे.
हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच ईरान ने साल 2022 में भी 582 लोगों को फांसी की सजा दी थी. 4 लोगों को केवल हिजाब विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के आधार पर फांसी दे दी गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईरान लोगों को प्रदर्शनों में हिस्सा लेने से रोकने के लिए उनमें मौत की सजा का डर पैदा कर रहा है.
वीडियो: दुनियादारी: ईरान ने सीरिया से दोस्ती बढ़ाई, US और इजरायल अब क्या करेंगे?