राम मंदिर को लेकर क्या बोले बाबरी मस्जिद केस लड़ने वाले इक़बाल अंसारी?
इकबाल अंसारी उन सैकड़ों लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 30 दिसंबर को अयोध्या में कतार में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. दी लल्लनटॉप की टीम अयोध्या में मौजूद है और आपके लिए हर ताजा अपडेट ला रही है. अयोध्या के स्थानीय लोगों से बातचीत की और घटना और उनके अनुभवों के बारे में बात की. इस वीडियो में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या के बारे में बात की. अधिक रोचक जानकारी के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें.