व्हाट्सऐप पर जज की फ़र्ज़ी ID बनाकर IPS ने कांड किया था सुप्रीम कोर्ट ये आदेश दे दिया
Bihar के IPS Aditya Kumar ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरेंडर कर दिया है. क्या है Whatsapp पर फर्जी प्रोफाइल का ये मामला?
Advertisement
बिहार के निलंबित आईपीएस (IPS) अफसर आदित्य कुमार ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है. वो तकरीबन एक साल से फरार थे. सरेंडर का फैसला तब किया, जब सुप्रीम कोर्ट में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई. मंगलवार, 5 दिसंबर को आदित्य कुमार ने पटना के एक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आदित्य कुमार पर फेक Whatsapp प्रोफाइल बनाने का आरोप है. लेकिन, ये मामला इतना बड़ा कैसे बन गया? और बात उनके जेल जाने तक कैसे पहुंच गया? आइए सब कुछ जानते हैं इस वीडियो में. देखें वीडियो.