CSKvKKR: इस मैच के बाद अब खुद को क्या दिलासा दे रहे होंगे CSK फैंस?
वो पलटू मोमेंट देख लीजिए, जब CSK मैच से पूरी तरह से बाहर हो गई.
शक्ति
8 अक्तूबर 2020 (Updated: 7 अक्तूबर 2020, 04:30 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अब खुद को क्या दिलासा दे रहे होंगे. उनकी टीम जो कभी प्लेऑफ से पहले बाहर नहीं हुई. IPL 2020 में टीम शुरू के छह में से चार मैच हार चुकी है. अब अंतिम चार में पहुंचने के लाले पड़ते दिख रहे हैं. IPL के 21वें मैच में दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबू धाबी में गजब का खेल दिखाया और एमएस धोनी की चेन्नई को 10 रन से शिकस्त दे दी.