The Lallantop
Advertisement

सुर्खियां: मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच CBI को सौंपी गई, गृह मंत्रालय से क्या जानकारी आई?

विपक्ष के 20 सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर जाएगी.

pic
हिमांशु तिवारी
27 जुलाई 2023 (Published: 23:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

4 मई के वायरल वीडियो मामले की जांच अब CBI को सौंपी जाएगी. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि जिस फोन से महिलाओं के उत्पीड़न और उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो बनाया गया था, उसे अधिकारियों ने बरामद किया है. ये वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था. सूत्र ने ये भी बताया कि सरकार इस मामले की सुनवाई राज्य से बाहर, असम के कोर्ट में करने की मांग करेगी. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से 28 जुलाई को अनुमति ली जा सकती है.  

सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारी जातीय हिंसा में शामिल मैतेई और कुकी समुदाय के संपर्क में है. दोनों समुदाय को बातचीत के टेबल पर लाने की कोशिश होगी. मणिपुर से जुड़ी एक और खबर है. विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद अब मणिपुर का दौरा करने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सांसदों की ये टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर जाएगी. इस टीम में विपक्ष के 20 सांसद होंगे. लोकसभा में कांग्रेस व्हिप मणिकम टैगोर का कहना है कि ये टीम मणिपुर जाकर ज़मीनी हालात को समझने की कोशिश करेगी.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement