The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • instagram influencer Simran Ya...

Reel का चक्कर! हाइवे पर बंदूक लहराकर लड़की ने किया डांस, फिर पुलिस ने क्या किया!

Uttar Pradesh की राजधानी Lucknow में एक हाईवे पर Instagram Reel बनाती एक लड़की का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
up police lucknow police reacts video instagram influencer Simran Yadav dancing with gun on highway
वीडियो में सिमरन हाईवे पर हाथ में बंदूक लहराते हुए रील बना रही है. (तस्वीर-सोशल मीडिया X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
12 मई 2024 (Published: 15:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हाइवे के बीचोबीच खड़े होकर पिस्तौल लहरा रही है. वीडियो वायरल होने पर महिला पर सवाल उठे. बात पुलिस तक भी पहुंच गई है. सोशल मीडिया साइट X पर कल्याणजी चौधरी नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

“इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है.”

वीडियो में दिख रहा है कि सिमरन हाईवे पर सलवार सूट पहने हाथ में बंदूक लहराते हुए रील बना रही हैं. उनके पीछे से कई वाहन गुजर रहे हैं. सिमरन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यूपी पुलिस भी हरकत में आई है. 

यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कमेंट सेक्शन में लखनऊ पुलिस को टैग किया और मामले को देखने का निर्देश दिया. इसके जवाब में लखनऊ पुलिस ने लिखा, 'संबंधित को मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.'

वीडियो को देखकर कई X कई यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं BG G नाम के X यूजर ने लिखा,

“जेल ही ठीक रहेगा. यह सब हाईवे के बीचो-बीच तो किया ही जा रहा है पर ये लोगों के लिए भी खतरा है. कृपया इन्हें सबक सिखाया जाए.”

Richard नाम के यूजर ने इलाज की सलाह देते हुए लिखा,

कोई अच्छे डॉक्टर से इलाज की जरूरत है, किसी अच्छे मनोचिकित्सक के पास ले जाएं इन्हें.

Manu M ने लिखा,

“इन जोकरों पर भारी जुर्माना लगाना शुरू करें. और उन पैसे का उपयोग गरीब लोगों को खिलाने के लिए किया जाए.”

 हालांकि कुछ लोग सिमरन का बचाव भी किया. Upvendra Kumar Rajpoot नाम के यूजर ने बंदूक को नकली बताते हुए लिखा,

“असली पिस्टल से फायर करने पर उल्लंघन होगा न कि toy pistal पर पुलिस अधिकारी मौन नहीं हैं समझदार हैं.”

इसके अलावा इधर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सिमरन यादव को उनके वीडियो के लिए आड़े हाथों लिया है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया इस पर दे रहे हैं. सिमरन यादव के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अपने बायो में खुद को 'लखनऊ क्वीन' बताती हैं.

 

वीडियो: दिल्ली से पिटने के बाद किस बात को लेकर टीम पर भड़के हार्दिक पंड्या? वीडियो वायरल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement