ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बने तो भारत में बैठे उनके ससुर ने क्या कहा?
जानते भी हो ऋषि सुनक के ससुर कौन हैं?
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री चुने गए हैं. सुनक के पीएम चुने जाने के बाद इंफोसिस के सह-संस्थापक और उनके ससुर एन. आर नारायण मूर्ति (N R Narayana Murthy) ने उन्हें बधाई दी है. मूर्ति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सुनक देश के लिए अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन देंगे.
नारायण मूर्ति बोले- 'हमें सुनक पर गर्व है'मूर्ति ने समाचार एजेंसी पीटीआई को ईमेल के जरिए दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा,
“ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं. हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.”
42 साल के ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जो ब्रिटेन की सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे. सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की है. ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने के बाद से ही ब्रिटेन से लेकर भारत में जश्न का माहौल है.
सुनक की पत्नी हैं नारायण मूर्ति की बेटी अक्षताऋषि सुनक की शादी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से साल 2009 में हुई. दोनों की मुलाकात अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में MBA कोर्स के दौरान हुई थी. ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है.
ऋषि सुनक के ससुर नारायणमूर्ति की इंफोसिस (Infosys) भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. ब्रिटेन सहित 50 से अधिक देशों में इसका बिजनेस नेटवर्क है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे नेता हैं, जिन्हें अमीर ससुराल होने की वजह से भी निशाने पर लिया जाता रहा है. अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के टैक्स स्टेटस को लेकर उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.
वीडियो- दुनियादारी: ऋषि सुनक को हराने वाली लिज़ ट्रस ने 44 दिनों में इस्तीफा क्यों दिया?