वंदे भारत का किराया होगा सस्ता, रेलवे ने बताया और किस-किस ट्रेन में लागू होगी स्कीम
किराया कम करने के लिए रेलवे ने क्या-क्या क्राइटेरिया बताया है?
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत समेत सभी ट्रेन के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने की बात कही है. बोर्ड ने सभी जोन से उन ट्रेन में रियायती किराया योजना शुरू करने को कहा है, जिनमें पिछले 30 दिनों में यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत से कम रही है.
रेल मंत्रालय द्वारा शनिवार, 8 जुलाई को जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी एक श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है. इस प्रेस रिलीज में कहा गया,
‘अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी. रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है. आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं. यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी एक श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है. यह योजना त्योहारों के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेन पर लागू नहीं होगी.’
रेलवे की तरफ से आगे कहा गया,
‘पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है. किराए में रियायत का फैसला करते हुए परिवहन के माध्यमों को किराए का भी ध्यान में रखा जाएगा. ये छूट की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए. पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा.’
साथ ही इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया,
‘आगे की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और सीटों के भरने के आधार पर इस छूट को संशोधित किया जा सकता है या फिर वापस लिया जा सकता है. यदि योजना को वापस लेने का निर्णय लिया जाता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से लागू भी किया जा सकता है. हालांकि, पहले से सीट रिजर्व करा चुके यात्रियों से किराए में अंतर को नहीं वसूला जाएगा.’
आजतक से जुड़ी मिलन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ऐसे वंदे भारत ट्रेनों का किराया घटाने की समीक्षा कर रहा है, जो कम दूरी के लिए चलती हो. इसके पीछे की वजह काफी सीट का खाली होना माना जा रहा है. जिसमें इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं.
वीडियो: रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मिस कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर!