The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian origin voters in us ele...

US Election Result: ट्रंप या हैरिस; भारतवंशी वोटर्स की पसंद कौन? कनाडा, खालिस्तान और पन्नू भी हैं मुद्दा!

US Election Result 2024: भारतीय वोटर्स के लिए सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई और Immigration Policy है. इस बार के चुनाव में Early Voting को भी काफी बढ़ावा मिला है. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि भारतवंशियों की पसंद कौन होगा? Donald Trump या Kamala Harris?

Advertisement
indian origin voters in us elections donald trump kamla harris
ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है (PHOTO-आजतक)
pic
मानस राज
6 नवंबर 2024 (Published: 09:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव में है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका की कमान किसके हाथों में होगी, ये जल्द ही साफ हो जाएगा. भारत के लोग भी इस चुनाव में दिलचस्पी रखते हैं. चूंकि भारत इतना विशाल देश है कि लोग कहते हैं 'यहां 12 महीने चुनाव के होते हैं.' यानी हमेशा कहीं न कहीं चुनाव, उपचुनाव होते रहते हैं. लिहाजा भारतीयों की दिलचस्पी अमेरिका के चुनाव में भी है. अमेरिका में भी बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. इसलिए वहां भारतीय मूल के लोग किसको जिता रहे हैं? ये भी एक सवाल है. कई लोगों का कहना है कि कमला हैरिस(Kamala Harris) भारतीयों की पसंद हैं क्योंकि वो भारतीय मूल की हैं. तो वहीं कुछ को डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पसंद हैं. तो समझते हैं, क्या है अमेरिका के भारतीय वोटर्स का मूड?

कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एक सर्वे, इंडियन अमेरिकन ऐटीट्यूड सर्वे के मुताबिक भारतीय मूल के लोग अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा अप्रवासी समुदाय हैं. इसके मुताबिक करीब 26 लाख भारतीय मूल के लोग इस बार के चुनाव में वोट करने के लिए योग्य हैं.  पर इस बार उनके बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को उस तरह का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा, जितना जो बाइडन को भारतीय लोगों का मिला था. आजतक की एक रिपोर्ट में अमेरिका के कई भारतीय मूल के हवाले से बताया गया है कि भारतीयों का मूड किस तरफ है.

न्यू जर्सी में रहने वाले व्यापारी और इंडियन कम्युनिटी ग्रुप के सक्रिय सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि इस इलेक्शन में सरकार में भारतीय लोगों की भागीदारी बढ़ाना सबसे अहम मुद्दा है. साथ ही इमिग्रेशन को कानूनी मान्यता दिलवाना भी इस बार मुद्दे में शामिल हैं.

रियल स्टेट सेक्टर के कारोबारी अनिल बंसल के अनुसार 

"हमें अपने क्षेत्र के लिए दोनों तरह के लोगों की ज़रूरत होती है जिसमें स्किल्ड लेबर और अन-स्किल्ड लेबर की जरूरत है और जहां तक रियल स्टेट में अन-स्किल्ड लेबर की बात है वो हमें इल्लीगल इमिग्रेंट में ही ज्यादा मिलते हैं. हमें नहीं लगता कि अवैध इमिग्रेशन कोई बहुत ज्यादा बुरी बात है."  

अनिल बंसल आगे कहते हैं

"अगर हमारे पॉकेट के नजरिए से देखें तो हमारे लिए ट्रंप ज्यादा अच्छे हैं. क्योंकि वो हमारे टैक्स कम करते हैं और पहले भी किया है यानी हमारी जेब में ज्यादा पैसा आता है. लेकिन लंबी रेस में अमेरिका के लिए काफी बुरा सिद्ध हो सकते हैं."


भारतीय मूल की अनुभाग राज पेशे से बैंकर और होममेकर हैं. अनुभाग कहती हैं कि उन्होंने कमला हैरिस को वोट दिया. ट्रम्प को वोट न देने के पीछे अनुभाग ट्रम्प के महिलाओं के प्रति रवैये को ज़िम्मेदार मानती हैं. अनुभाग कमला को पसंद करती हैं क्योंकि उनके मुताबिक कमला हैरिस के पास एडमिनिस्ट्रेशन का भी अनुभव है लिहाजा उन्हें ही जीतना चाहिए.

पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अविनाश गुप्ता ने अपना वोट एडवांस में डाल दिया है. डॉक्टर अविनाश के मुताबिक जीवन रक्षक दवाओं की कीमत बढ़ना और महंगाई उनके लिए मुख्य मुद्दा है. डॉक्टर अविनाश कहते हैं कि ट्रम्प के आने से इन चीज़ों से निजात मिलने की सम्भावना है.

                                     (यह भी पढ़ें: US Presidential Election: ट्रंप बनेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति? कमला हैरिस से कांटे की टक्कर)

वीडियो: दुनियादारी: अमेरिकी चुनाव में वोटिंग से पहले ट्रंप और कमला क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement