The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian man urinates on co pass...

अमेरिका से दिल्ली आ रहे भारतीय ने फ्लाइट में बगल वाले पर पेशाब किया? पुलिस ने क्या बताया?

लैंड करते ही आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

Advertisement
Man urinates in flight
अमेरिकन एयरलाइन्स (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
साकेत आनंद
24 अप्रैल 2023 (Updated: 24 अप्रैल 2023, 23:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ्लाइट में साथी यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने 23 अप्रैल को एक केस दर्ज किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक व्यक्ति ने साथ बैठे यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि पेशाब करने वाला शख्स नशे में था. दिल्ली लैंड होने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पिछले कुछ महीनों में इस तरह की तीसरी घटना दर्ज हुई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट AA 292 के भीतर व्यक्ति नशे में था. उसका सहयात्री के साथ झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उसने कथित रूप से यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि एयरलाइन स्टाफ की शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की गई. उसके खिलाफ सिविल एविएशन कानून के तहत कार्रवाई होगी. हालांकि किसी पैसेंजर ने इसे लेकर कोई शिकायत नहीं दी है.

दिल्ली लैंड करने के बाद एयरलाइन के क्रू मेंबर्स ने CISF को घटना की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी पैसेंजर को एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हालांकि उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. पूछताछ के बाद उसे जाने दिया गया.

वहीं डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि आरोपी के तहत प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. अमेरिकन एयरलाइन्स से रिपार्ट मांगी गई.

पहले भी हुए 'पेशाब कांड'

इस साल मार्च में अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट में ही एक ऐसा मामला आया था. अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक भारतीय लड़के ने को-पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था. जिस व्यक्ति पर पेशाब किया गया, उसने क्रू को जानकारी दी था. हालांकि माफी मांगने के बाद उसने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की क्योंकि इससे उसका करियर खतरे में पड़ सकता था. अमेरिकन एयरलाइन्स ने हालांकि आरोपी को बैन कर दिया था.

इससे पहले 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में ऐसी ही घटना घटी. एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने साथ बैठी महिला पर पेशाब कर दिया था. ये मामला मीडिया के सामने इस साल 4 जनवरी को सामने आया था. शंकर मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ और फिर गिरफ्तारी हुई. करीब एक महीना जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिल गई थी.

एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा को 4 महीने के लिए नो-फ्लाई की लिस्ट में डाल दिया था. आरोपी जिस कंपनी में काम करता था, उस कंपनी ने भी उसे नौकरी से निकाल दिया. मामले की जांच अब भी चल रही है. DGCA ने एयर इंडिया पर भी 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. क्योंकि नियम के मुताबिक एयरलाइन ने 12 घंटे के भीतर घटना को रिपोर्ट नहीं करवाया था.

 

वीडियो: फ्लाइट में बवाल करने पर कितनी भयानक सजा मिलती है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement