The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian government resumed evis...

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस फिर शुरू की, कनाडा ने क्या कहा?

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए E-Visa सेवाओं को बहाल कर दिया है. प्रधानमंत्री Narendra Modi की अध्यक्षता में जी20 समिट की वर्चुअल मीटिंग होने वाली है जिसमें कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो भी शामिल होंगे. इससे पहले भारत का ये कदम अच्छा संकेत माना जा रहा है.

Advertisement
indian government resumed evisa services for canadians before g20 virtual summit
जी20 वर्चुअल समिट से पहले भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ईवीजा सर्विस की शुरुआत की. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
22 नवंबर 2023 (Published: 16:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस बहाल कर दी है (India resumes e-visa services for Canadians). पिछले दो महीने से भारत-कनाडा (India Canada) संबंधों में चल रही तनातनी के बीच बुधवार, 22 नवंबर को ये राहत भरी खबर आई है. बताया गया कि भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए E-Visa (इलेक्ट्रिक वीजा) सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है. 

आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में जी20 समिट (G20) की वर्चुअल मीटिंग होने वाली है. इसमें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की दिशा में ई-वीजा सर्विस शुरू करना एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

कनाडा से भारत आने वालों के लिए खुशखबरी

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ई-वीजा सर्विस बहाल होने की जानकारी दी है. इसके बाद एक बार फिर कनाडाई नागरिक भारत की यात्रा कर पाएंगे. एजेंसी ने बताया कि सरकार ने सभी तरह की वीजा सर्विस पर से अस्थायी रोक हटा ली है. इससे पहले पिछले महीने एंट्री वीजा, मेडिकल वीजा, बिजनेस वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की सर्विस बहाल की गई थी. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए ‘कनाडाई लोगों’ के लिए अच्छी खबर बताया है.

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, कनाडा में 1 लाख 78 हजार 410 एनएरआई भारतीय रहते हैं और 15 लाख से अधिक भारतीय मूल के नागरिक हैं. कनाडा की नागरिकता हासिल कर चुके भारतीय मूल के लोगों को भी इस फैसले से काफी राहत मिलेगी. खासकर वे लोग जिनके पास ओसीआई कार्ड नहीं है. उन्हें वीजा लेकर ही भारत आना होता है. इसके अलावा कनाडा से लाखों टूरिस्ट हर साल भारत आते हैं. उनके लिए भी भारत सरकार का ये कदम खुशखबरी है.

जी20 समिट में ट्रूडो आएंगे, जिनपिंग नहीं

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्चुअल जी20 समिट होने जा रहा है. इसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत जी20 देशों के कई नेता हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात सामने आई है. मोदी और ट्रूडो के आमने-सामने होने से पहले ही ई-वीजा सर्विस शुरू करने का फैसला बताता है कि दोनों देश डिप्लोमैटिक रिश्तों को सुधारने की दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रहे हैं.

निज्जर की हत्या के बाद बढ़ा था विवाद

इसी साल जून महीने में कनाडा के एक शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या हो गई थी. कनाडा ने सितंबर में इस हत्या का आरोप भारतीय एजेंट्स के सिर पर मढ़ा था. इसके बाद भारत और कनाडा के राजनीतिक संबंध खराब हो गए थे. इसी कड़ी में भारत ने 21 सितंबर को कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस पर रोक लगा दी थी.

वीडियो: 'आगे सड़क बनती है, पीछे से उखड़ जाती है' बुजुर्ग ने Ashok Gehlot सरकार के काम गिनवा डाले!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement