The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian americans win 6 seats i...

US President Election: 'समोसा कॉकस' हुआ और बड़ा, भारतीय मूल के 6 लोग बने सांसद

US House of Representatives में भारतीय अमेरिकियों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. ये संख्या बढ़कर 7 भी हो सकती है.

Advertisement
Suhas Subramanyam
सुहास सुब्रमण्यम वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लांसी को हराया है. (फोटो: X/@SuhasforVA)
pic
PTI AUTHOR
6 नवंबर 2024 (Published: 18:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय मूल के छह अमेरिकी लोग अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) का चुनाव जीत गए हैं. मौजूदा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इनकी संख्या पांच थी. सभी पांच मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है. वहीं जीत दर्ज करने वाले भारतीय मूल के छठवें सदस्य वकील सुहास सुब्रमण्यम हैं. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लांसी को हराया है.

सुहास सुब्रमण्यम वर्तमान में वर्जीनिया राज्य के सीनेटर हैं. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा,

"मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि वर्जीनिया के 10वें जिले के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया ताकि मैं सबसे कठिन लड़ाई लड़ सकूं. ये जिला मेरा घर है. मैंने यहां शादी की, मेरी पत्नी मिरांडा और मैं अपनी बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं और हमारे समुदाय के सामने आने वाले मुद्दे हमारे परिवार के लिए व्यक्तिगत हैं. वाशिंगटन में इस जिले की सेवा जारी रखना सम्मान की बात है."

सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के वाइट हाउस सलाहकार रह चुके हैं. अमेरिका में वो भारतीय अमेरिकियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सुब्रमण्यम कांग्रेस में ‘समोसा कॉकस’ में शामिल हुए हैं, जिसमें वर्तमान में 5 भारतीय अमेरिकी- अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार शामिल हैं. ‘समोसा कॉकस’ अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकियों के एक अनौपचारिक ग्रुप को दिया गया नाम है.

चुनाव में पांचों मौजूदा भारतीय अमेरिकी सदस्यों को प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुना गया है. श्री थानेदार मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार दूसरी बार चुने गए हैं. उन्होंने इसे पहली बार 2023 में जीता था. राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनोइस के आठवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है. 

जीते के बाद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा,

"वाइट हाउस और कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए लड़ाई जारी है, लेकिन मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि इलिनोइस के लोगों ने कांग्रेस में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरा कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है. मेरे माता-पिता इस देश में अपने परिवार के भविष्य के लिए एक सपने और इस विश्वास के साथ आए थे कि वे इसे यहां अमेरिका में हासिल कर सकते हैं. कुछ कठिन समय के बावजूद, हमने वो हासिल किया."

उन्होंने आगे कहा,

"कांग्रेस में मेरा लक्ष्य उन सभी अन्य परिवारों के लिए लड़ना है जो अपने सपनों को सच करना चाहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां से आते हैं, वे कैसे पूजा करते हैं या उनके नाम में अक्षरों की संख्या कितनी है... मेरे में 29 हैं."

कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना और वाशिंगटन राज्य के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमिला जयपाल ने भी जीत दर्ज की है. पेशे से फिजिशियन डॉ. अमी बेरा 2013 से कैलिफोर्निया के छठवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के सबसे वरिष्ठ अमेरिकी सांसद हैं. उन्हें लगातार सातवीं बार फिर से चुना गया है.

एरिजोना के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक पार्टी के डॉ. अमीश शाह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डेविड श्वीकेट से थोड़ा आगे चल रहे हैं. अगर वो जीत जाते हैं, तो प्रतिनिधि सभा में भारतीय अमेरिकियों की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप नंबर में तो आगे लेकिन...जानें कैसे होती है अमेरिकी चुनावों में गिनती

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement