The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • India MEA slams smear campaign...

कनाडा की मीडिया ने लगाया निज्जर की हत्या में PM मोदी के शामिल होने का आरोप, भारत ने जमकर सुनाया है

India MEA ने एक कनाडाई न्यूजपेपर की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें Hardeep Singh Nijjar की हत्या की साजिश को लेकर प्रधानमंत्री Narendra Modi पर आरोप लगाया गया था.

Advertisement
India MEA slams smear campaign OF Canadian media report over killing of Hardeep Nijjar
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई मीडिया के रिपोर्ट की आलोचना की ( फाइल फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
21 नवंबर 2024 (Published: 10:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय विदेश मंत्रालय (India MEA) ने एक कनाडाई मीडिया संस्थान को आड़े हाथों लिया है. भारत सरकार ने एक कनाडाई न्यूजपेपर की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की साजिश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर आरोप लगाया गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने 20 अक्टूबर को इसको लेकर एक बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कनाडाई न्यूजपेपर की रिपोर्ट को  हास्यास्पद बताया. रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा,

“हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं. हालांकि, कनाडाई सरकार के एक सूत्र की तरफ से कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे वाकई हकदार हैं. इस तरह से बदनाम करने वाले कैंपेन हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.”

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय बोला, कनाडा उसे भारत को सौंपे

रिपोर्ट में क्या कहा गया था?

दरअसल, कनाडाई न्यूजपेपर Theglobeandmail में कनाडाई अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट छपी थी. जिसमें अधिकारी ने कथित तौर पर कहा कि खालिस्तानी निज्जर की कथित हत्या की साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से रची गई थी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस योजना के बारे में बताया गया था.

हालांकि, रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि कनाडा के पास पीएम मोदी के खिलाफ इस दावे का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं है. एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि कनाडा के पास इस बात का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है कि पीएम मोदी को इसकी जानकारी थी. हालांकि, इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि भारत में तीन सीनियर राजनीतिक हस्तियों ने इस मामले पर आगे कदम उठाने से पहले पीएम मोदी के साथ टार्गेटेड हत्याओं पर चर्चा नहीं की होगी.

वीडियो: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर एक और हमले की घटना

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement