स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत शादी करने वालों के साथ सरकार की इतनी संवेदनहीनता क्यों?
फॉर्म में ऐसे-ऐसे भद्दे सवाल पूछे जाते हैं.
प्रेरणा
24 सितंबर 2019 (Updated: 24 सितंबर 2019, 15:14 IST)
स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 ऐसा एक्ट है जिसके तहत दो अलग-अलग धर्मों वाले लोग भी बिना अपने धर्म को बदले रजिस्टर्ड शादी कर सकते हैं. अलग-अलग धर्मों के अपने अलग-अलग एक्ट हैं, जो सिर्फ उन धर्मों को मानने वालों पर लागू होते हैं. उन एक्ट्स के हिसाब से की गई शादी भी रजिस्टर करनी होती है.