200 रुपये रोज के किराए पर कोयला खदान ली, खुदाई में जो निकला उससे दुनिया ही बदल गई
कोयला तो मिला ही लेकिन और भी कुछ मिला जिसकी कीमत जानकर यकीन नहीं होता.
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक मजदूर लखपति बन गया. न तो उसने कहीं डाका डाला है, और न ही उसकी कोई लॉटरी लगी है. और न ही उसने कोई सोने का अंडा देने वाली मुर्गी खरीदी है. बल्कि उसे एक हीरा मिला है. वो भी 4.33 कैरेट का.
हीरा मिला कैसे, ये भी जान लीजिए-
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा उसे मिल जाए... पर यहां वसंत सिंह की ऐसी कोई तमन्ना नहीं थी. क्योंकि वह तो बस अपना काम कर रहा था. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मजदूर का नाम वसंत सिंह है. वह पन्ना के शाहनगर का रहने वाला है. उसे 25 सितंबर को कल्याणपुर इलाके में एक पट्टा आवंटित किया गया. उसका किराया 200 रुपए था. उस पट्टे पर वह तीन दिन तक ही खुदाई कर सकता था.
via GIPHYउसने पट्टा मिलने के दूसरे दिन ही खुदाई करनी शुरू कर दी. अब इसी दिन उसकी किस्मत चमक गई. 28 सितंबर को जब उसने खदान में निकले पत्थरों को धोना शुरू किया. तो उसमें से एक चमकता हुआ कुछ दिखाई पड़ा. जब उसे धुला तब वसंत को मालूम पड़ा कि ये तो हीरा है. वसंत सिंह खुशी में झूम उठा. घर गया. घरवालों को पत्थर दिखाया. उसके बाद पन्ना डायमंड ऑफिसर एसएन पांडेय के पास गया. उस पत्थर को दिखाया. उन्होंने जांच की. फिर पता चला कि ये तो 4.33 कैरेट का हीरा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हीरा अधिकारी ने जमा करवा लिया है. इसकी निलामी होगी. हालांकि कीमत इसकी जो मालूम पड़ी है, वो तकरीबन 10 लाख रुपए है. लेकिन अब इसकी नीलामी की जाएगी. जो पैसे मिलेंगे, उसमें सरकार का जितना टैक्स बनता है, वो दे दिया जाएगा. बाकी के बचे पैसे वसंत के होंगे. और ये पैसे इतने होंगे, जितने कि वो अगले कई सालों तक कोयला खोदकर नहीं कमा पाता.
वीडियो देखें : कौन बनेगा करोड़पति पर आए इस सज्जन के बाहर होने पर अमिताभ बच्चन को बड़ा दुःख हुआ