कानपुर में एक जगह है आर्मापुर थाना. इसके गन फैक्ट्री रोड पर मछलियां तैरने लगी.सड़क पर बिल्कुल तलाब जैसा नज़ारा बन गया. चारों तरफ सिर्फ मछलियां ही मछलियां नज़रआने लगीं. लोगों को मौका मिला तो वो भी मछलियां लूटने लगे. चौराहे पर जाम लग गया.पुलिस मौके पर पहुंच गई. इतनी भीड़ थीं कि जाम हटाने में पुलिस की हालत खराब हो गई.सड़क पर मछली लूटने के लिए लोगों में मारा-मारी मच गई. (वीडियो स्क्रीन ग्रैब)लेकिन जानते है ऐसा हुआ क्यों. दरअसल एक ट्रक में भरकर मछलियां ले जाई जा रही थी.तभी फैक्ट्री रोड के पास स्पीड ब्रेकर पर ट्रक की पन्नी फट गई. उसके बाद ट्रक परलदी सभी मछलियां ज़मीन पर बिखर गईं. चूंकि ट्रक में पानी भी था इसीलिए मछलियां पानीके साथ सड़क पर गिर गईं. जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने मछलियों को लूटनाशुरू कर दिया. आप ये वीडियो देखिए जिसे सोशल मीडिया पर एक युवक ने डाला है.मछ्ली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है । हाथ लगाओ तो डर जाएगी, बाहर निकालो तो मरजाएगी. A truck carrying fish turned turtle in Kanpur and fish was strewn aroundthe accident site. Motorists along with locals reportedly escaped with largequantities of fish. pic.twitter.com/8gcniEhim6— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) November 12, 2019जिसे जैसा मौका उतनी मछलियां लूटी. क्या बच्चे, बड़े, क्या बुजुर्ग और क्या महिलासब अपना काम-धाम छोड़कर मछलियां लूटने में लग गए. जिसकी जितनी कपैसिटी थी सबने उतनीमछलियां लूटी. मछलियों की लूट की वजह से भयंकर जाम लग गया. इस बात की खबर पुलिस कोलगी फिर वो भी मौके पर पहुंची, लेकिन जिस तरह से भीड़ मछली लूट रही थी पुलिस कोभीड़ को भगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो: उत्तर प्रदेश के इस घर की छत पर क्या तबाही बरस पड़ी?