सपा छोड़ बसपा में आए इमरान मसूद, मायावती बोलीं- "अच्छी नीयत से आए हैं, अल्पसंख्यकों को जोड़ें"
इसी साल यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे.
पश्चिमी यूपी के प्रभावशाली मुस्लिम नेता इमरान मसूद (Imran Masood) सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं. BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पार्टी में उनका स्वागत किया और कहा कि मसूद का आना ये दिखाता है कि मुस्लिम समाज को बसपा में यकीन है. उन्होंने कहा कि BJP की राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि BSP ही जरूरी है.
इधर BSP में शामिल होते ही पार्टी ने इमरान मसूद को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें पश्चिमी यूपी BSP का संयोजक बनाया गया है, जहां उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करना है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा,
'उत्तर प्रदेश व खासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम हैं, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर अच्छी नीयत और पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ BSPमें शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत है.'
उन्होंने आगे कहा,
'साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी BSP का संयोजक बनाकर वहां पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने व खासकर अक़लीयत (अल्पसंख्यक) समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी गई.'
बसपा सुप्रीमो ने कहा,
'आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले मसूद और अन्य लोगों का BSP में शामिल होने यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि BSPही जरूरी.'
उन्होंने ये भी कहा,
'BSP ने पार्टी संगठन तथा अपनी सभी सरकारों में भी गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों आदि के हित एवं कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से ये साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा व धार्मिक स्वतंत्रता आदि BSP में ही संभव, जिसपर विश्वास समय की मांग.'
मालूम हो कि इसी साल यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मसूद कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. मसूद काफी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे. हालांकि, जल्द ही सपा से उनका मोहभंग हो गया और अब वह BSP में आ गए हैं.
वीडियो: जय शाह के इस फैसले से पाकिस्तान के हाथ से निकल जाएगा बड़ा टूर्नामेंट