The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • impact feature Nikhil Sonkesar...

प्रचार-प्रसार: 'ब्लडी सत्य फ़िल्म्स' के निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी अब म्यूज़िक इंडस्ट्री में आ रहे हैं

कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी को बधाइयां मिल रही हैं.

Advertisement
impact feature Nikhil Sonkesaria
अपनी कंपनी के ज़रिए निखिल और जिया नये कलाकारों को बढ़ावा देंगे.
pic
लल्लनटॉप
1 मई 2023 (Updated: 1 मई 2023, 21:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ब्लडी सत्य' यूट्यूब चैनल के निखिल सोनकेशरिया, जिया तिवारी के साथ साझेदारी में अपनी नई म्यूजिक कंपनी “जिनिक्स मैजिक” की शुरुआत करने जा रहे हैं. कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी को बधाइयां मिल रही हैं. निखिल सोनकेशरिया का मानना है कि 90 के दशक में सदाबहार गाने बनाए जाते थे लेकिन अब समय बदल गया है, अब के गानों में वो मिठास और बात नहीं रही. अपनी कंपनी के ज़रिए निखिल लोगों तक बेहतरीन म्यूज़िक पहुचांना चाहते हैं जो सदाबहार संगीत के रूप में लोगों के बीच में आए.

अपनी कंपनी के ज़रिए निखिल और जिया नये कलाकारों को बढ़ावा देंगे. उनका मानना है कि हमारे देश में बहुत टैलेंट है, लेकिन सही प्लेटफ़ार्म ना मिलने की वजह से उनको एक्सपोज़र नहीं मिल पाता है. निखिल सोनकेशरिया ने बताया कि वह शुरू से ही संगीत की दुनिया में अपना मुकाम बनाना चाहते थे. इस वक्त वो संगीत में शिक्षा भी हासिल कर रहे हैं. अपनी म्यूज़िक लेबल कंपनी की शुरुआत करने के साथ-साथ वो अपना पहला गाना लिखकर धुन के साथ तैयार कर चुके हैं और जल्द ही रिकॉर्ड करने की तैयारी में भी हैं. “जिनिक्स मैजिक” रिकॉर्ड लेबल के ज़रिये जो पहला गाना आने वाला है उसका ज़्यादा ख़ुलासा ना करते हुए उनके द्वारा बताया गया है कि इस गाने के लिरिक्स ख़ुद जिया तिवारी ने लिखे हैं और यह गाना निखिल सोनकेशरिया एक अन्य गायिका के साथ गाएंगे.

निखिल सोनकेशरिया और जिया प्रसिद्ध कहानीकार भी हैं. हाल ही में उनके दोनों यूट्यूब चैनल “ब्लडी सत्य” और “ब्लडी वाइब्स” में 20-20 लाख सब्सक्राइबर भी पूरे हुए हैं. टीवी सीरियल्स में भी निखिल सोनकेशरिया ने बतौर एक्टर काफ़ी काम किया है जिनमें स्टार प्लस का प्रसिद्ध सीरियल “ग़ुम है किसी के प्यार में”, सब टीवी का सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” और सोनी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल “क्राइम पैट्रोल” इत्यादि का नाम शामिल है. 

एक्टिंग और फ़िल्म मेकिंग में अपने क़दम जमाने के बाद निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी संगीत की दुनिया में कदम रखने के लिए काफ़ी ज़्यादा उत्साहित और पूरी तरह से तैयार हैं.

ये आर्टिकल प्रायोजित है.

वीडियो: यशस्वी जयसवाल के शतक पर फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर मौज़ कर दी!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement