The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Imam E Haram of Kabba in Mecca...

अयोध्या मस्जिद की नींव रखने वाले का नाम पता चल गया

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के बाद अब अयोध्या में बन रही मस्जिद (Ayodhya Mosque) पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. नींव कौन रखेगा, वो नाम भी सामने आ गया है. मस्जिद के डिज़ाइन में बीते दिनों कुछ बदलाव भी कराए गए थे.

Advertisement
Ayodhya Mosque foundation stone will be laid by Kabba Imam
अयोध्या में राम मंदिर का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है. मस्जिद का काम अभी शुरू होना बाकी है. (फाइल फोटो)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
15 दिसंबर 2023 (Updated: 15 दिसंबर 2023, 17:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा कि मंदिर बनकर करीब-करीब तैयार है और 22 जनवरी को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. लेकिन अयोध्या में जो मस्जिद (Ayodhya Masjid) बन रही है, उसका क्या स्टेटस है? मस्जिद की अभी नींव रखी जानी है. नींव रखेगा कौन, ये भी अब पता चल गया है. काबा के इमाम-ए-हरम इस मस्जिद की नींव रखेंगे. इमाम-ए-हरम माने वो इमाम साहब, जो मक्का के पवित्र काबा में नमाज पढ़वाते हैं.

अयोध्या मस्जिद की नींव कौन रखेगा?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक अयोध्या से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर नाम की जगह पर मस्जिद बनाने के लिए जगह दी गई थी. 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद बननी है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की अक्टूबर में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लेआउट को मंजूरी मिली थी. इसके बाद मस्जिद की स्वीकृत डिज़ाइन को सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड को दिखाया गया. 'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम समुदाय को डिज़ाइन पर कुछ आपत्ति थी.

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के उत्तर प्रदेश के चैयरमैन ज़ुफर अहमद फ़ारूक़ी का कहना था कि हमारी मस्जिद, टिपिकल मस्जिद जैसी नहीं लगनी चाहिए. डिज़ाइन में बदलाव किया गया. पारंपरिक मस्जिदों की तरह इसमें गुम्बद नहीं होंगे. हालांकि मीनारें और आधा चांद जरूर होगा जो इस्लाम में पवित्र माना गया है. ऐसा डिज़ाइन होगा जिससे ये सिर्फ एक इस्लामिक स्ट्रक्चर नज़र आए. इसके साथ ही पैगम्बर मोहम्मद का नाम भी होगा. मस्जिद का नाम 'मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह' मस्जिद होगा.

(ये भी पढ़ें: अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का पैसा किसके गल्ले में गया? CAG का एक और 'धमाका')

देश की सबसे बड़ी मस्जिद

मुंबई में भाजपा के एक नेता हैं- हाजी अराफात शेख. वो मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद कमेटी के चेयरपर्सन हैं. ये कमेटी मस्जिद निर्माण का पूरा काम-काज देख रही है. अराफात का कहना है कि अयोध्या की मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी. इसमें 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी एक कुरान रखी जाएगी, जो दुनिया की सबसे बड़ी कुरान होगी. मस्जिद के अलावा इस पूरे परिसर में एक कैंसर हॉस्पिटल भी होगा, स्कूल, म्यूजियम और लाइब्रेरी होगी. साथ ही इस परिसर में एक शाकाहारी भोजनालय भी होगा, जहां आने-जाने वालों को मुफ्त खाना खिलाया जाएगा.

हाजी अराफात शेख का कहना है कि जब ये मस्जिद बनकर तैयार होगी, तो ये स्ट्रक्चर ताजमहल से भी खूबसूरत दिखाई देगा. उनका कहना है कि शाम होते ही मस्जिद परिसर में लगे बड़े-बड़े फव्वारे चालू होंगे और इसी के साथ नमाज शुरू होगी और ये नज़ारा भव्य होगा. 

वीडियो: अयोध्या राम मंदिर के लिए विदेशी चंदा लेने की अनुमति मिली, केंद्र ने FCRA रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement