रात में अंदर से ऐसा दिखता है राम मंदिर, तस्वीरें वायरल
जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वानरों की आकृति उकेरी गई है. दूसरी तरफ शंख से फूल जैसा डिजाइन बनाया गया है. छत के चारों ओर कोब लाइटिंग की गई है.
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. कार्यक्रम के लिए शहर भर में तैयारी जोरों पर हैं. देशभर से साधु-संत मठाधीश कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस बीच राम मंदिर की कई विशेषताएं समाने आई हैं. साथ ही सामने आई हैं राम मंदिर के अंदर की कुछ तस्वीरें. पहले दिन की तस्वीरें आई थीं. अब रात की तस्वीरें आई हैं.
राम मंदिर की दीवारों पर नक्काशी की गई है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है. जमीन पर सफेद पत्थर पर लगे हैं. उन पर भी नक्काशी की गई है.
जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वानरों की आकृति उकेरी गई है. दूसरी तरफ शंख से फूल जैसा डिजाइन बनाया गया है. और छत के चारों ओर कोब लाइटिंग की गई है.
अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर को परंपरागत 'नागर शैली' में बनाया जा रहा है. नागर शैली को उत्तर भारतीय मंदिर शैली भी कहा जाता है.
मंदिर की लंबाई 380 फीट है. चौड़ाई 250 फीट, और ऊंचाई 161 फीट.
मंदिर में कुल तीन मंजिलें होंगी. और हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट के करीब होने वाली है. मंदिर में कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार हैं.
मंदिर के गर्भ गृह में श्री राम का बाल रूप होगा. और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार. मंदिर में कुल पांच मंडप होने वाले हैं.
मंदिर में मौजूद खंभों और दीवारों में नक्काशी के साथ-साथ देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं. मंदिर की एंट्री पूर्व दिशा में होगी. मंदिर का निर्माण पूरी तरह से भारतीय परंपरानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा.
अयोध्या राम मंदिर में विक्लांगों और वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प और लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा मंदिर में 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी.