The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • hyderabad man shot girlfriend ...

पिता ने बेटी को अमेरिका भेजा तो नाराज बॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर गोली मार दी, अरेस्ट

बलविंदर पिछले कई समय से कथित तौर पर 23 साल की मनवीत नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. खबर है कि उनके इस रिश्ते के बारे में हाल ही में लड़की के परिवार को पता चल गया और उन्होंने मनवीत को चुपचाप USA भेज दिया.

Advertisement
hyderabad man shot girlfriend father for sending her to usa accused arrested cctv
घटना से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
11 नवंबर 2024 (Published: 12:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के पिता पर गोली चला दी (Man Shot Girlfriend Father). पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने शख्स पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को अमेरिका भेज दिया था.  खबर है कि आरोपी और पीड़ित की बेटी एक ही क्लास में पढ़ते थे और कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान 25 साल के बलविंदर सिंह के तौर पर हुई है. वो अंबरपेट का रहने वाला है. बलविंदर पिछले कई समय से कथित तौर पर 23 साल की मनवीत नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. खबर है कि उनके इस रिश्ते के बारे में हाल ही में लड़की के परिवार को पता चल गया और उन्होंने मनवीत को चुपचाप अमेरिका भेज दिया. आरोपी का कहना है कि लड़की के पिता रेवंत आनंद ने उन दोनों का रिश्ता तोड़ने के लिए उसे अमेरिका भेजा.

लड़की के पिता पर गोली चलाने की घटना सरूरनगर पुलिस स्टेशन के पास की है. 57 साल के रेवंत आनंद वेंकटेश्वर कॉलोनी के मल्लिका रानी अपार्टमेंट में रहते हैं. 10 नवंबर को आरोपी बलविंदर उनके घर गया. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने कथित तौर पर एयर गन से एक राउंड फायर कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना में रेवंत आनंद की दाईं आंख पर गोली लगी है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. दिख रहा है कि बलविंदर हाथ में एयर गन लेकर बिल्डिंग परिसर में घुसा. इसके बाद बलविंदर ने रेवंत आनंद पर गोली चलाई और वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेवंत को अस्पताल में भर्ती कराया.

समाचार एजेंसी PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बलविंदर के खिलाफ सरूरनगर पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 109 (हत्या की कोशिश) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. रेवंत आनंद ने शिकायत में आरोप लगाया कि बलविंदर उनकी बेटी को प्यार के नाम पर परेशान कर रहा था और इस मामले को लेकर हाल ही में उसका उससे झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बेटी ने 'सेल्फ डिफेन्स' में रिटायर्ड सैनिक पिता को गोली मार दी, घरवालों ने कुछ और ही कहानी बताई

फिलहाल रेवंत आनंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

वीडियो: मंदिर से घंटा चुराने वाले शख्स को संभल एसपी की चेतावनी, बोले-'अगली बार भेजे में गोली लगेगी'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement