ऋतिक रोशन बॉलीवुड के उन चुनिंदा सुपर स्टार्स में से हैं, जिनकी डांस के भी लोगदीवाने हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' का हुक स्टेप आज भी काफी पॉपुलरहै. ये सब बातें इसलिए, क्योंकि ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर एक ऐसे टिक टॉक स्टार कोखोज रहे हैं. जिसके डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.Smoothest airwalker I have seen. Who is this man ? https://t.co/HojQdJowMD— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 13, 2020 ऋतिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एकवीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा- अभी तक देखी गई दुनिया की सबसे स्मूद एयरवॉक,कौन है ये शख्स? टिक टॉक ऐप पर बनाए गए इस वीडियो में एक लड़का प्रभुदेवा के गाने'मुकाबला' और फिल्म 'मैं हूं न' के गाने 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या करें'पर डांस कर रहा है. वीडियो के आखिर में लड़का ये भी बताता है कि वो अपने डांस केवीडियो कैसे शूट करता है. ट्विटर पर ये वीडियो 'शाश' नाम के हैंडल से शेयर किया गयाहै. साथ में ऋतिक और प्रभुदेवा को टैग किया है. ऋतिक के हैंडल पर इस वीडियो को 63हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 2 मिनट और 19 सेकेंड का ये वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी और अमिताभ बच्चन नेभी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया था. सुनील ने लिखा था- कितना अच्छाहै ये लड़का. How gooood is this boy 👏👏👍. https://t.co/Fiywc3kRCl — SunielShetty (@SunielVShetty) January 13, 2020इस वीडियो के कमेंट में एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें डांसर बॉय का नामयुवराज बताया जा रहा है. वीडियो में ये लड़का अमिताभ बच्चन को शुक्रिया कहता नजर आरहा है. वह कह रहा है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े सुपर स्टार उसकावीडियो देखेंगे और लाइक भी करेंगे.खैर, ऋतिक रोशन की तलाश पूरी हो चुकी हैं. अब देखते हैं कि वीडियो वायरल होने केबाद क्या उसे मौका मिल पाता है.--------------------------------------------------------------------------------Video : ऐश्वर्या राय को फिर से अपनी मां बता रहा है ये 32 साल का यह शख्स