अमेरिकी संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ रेप्रजेंटेटिव्स' की स्पीकर नैन्सी पेलोसी केताइवान दौरे के बाद से एक बार फिर से चीन और अमेरिका के संबंधों में काफी तनाव आगया है. दोनों एक दूसरे को 'आग से न खेलने' जैसी धमकी दे रहे हैं. पेलोसी ने कहा किउनका दौरा ताइवान के लोकतंत्र के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जबकिचीन का कहना है कि अमेरिका 'यथास्थिति' के साथ छेड़छाड़ कर रहा है और यह उचित नहींहै. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और ऐसे में यदि कोई देश ताइवान को स्वतंत्रकरार देने की कोशिश करता है तो उसे चीन की घोर नाराजगी का सामना करना पड़ता है. ऐसेमें सवाल उठ रहा है कि यदि भविष्य में युद्ध जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तोक्या ताइवान के पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं. देखें वीडियो.