सांस लेने पर आपके शरीर में इतना प्लास्टिक घुस रहा जिससे 'क्रेडिट कार्ड' बन जाएगा!
एक अंतरराष्ट्रीय स्टडी के नतीजे मानव स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक संकेत देते हैं.
Advertisement
प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमाल और इससे फैलने वाला प्रदूषण दुनिया के लिए खतरा है. सामान्य समझ रखने वाला हर व्यक्ति ये जानता है. इसके बावजूद प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की तमाम कोशिशों और अपीलों का कोई उल्लेखनीय फायदा नहीं हुआ है. और अब एक रिसर्च में पता चला है कि संभवतः हर हफ्ते सांस के जरिये इतना माइक्रोप्लास्टिक हमारे शरीर में जा रहा है जिससे एक ‘क्रेडिट कार्ड’ बन जाए. देखें वीडियो.