सोशल मीडिया पर नौकरी के विज्ञापन से कैसे हो रही है दुनियाभर में ठगी?
पांच दिनों के अंतराल में, एडम को 28,000 डॉलर का घोटाला किया गया.
67 वर्षीय एडम के लिए, एक नई नौकरी शुरू करने से उन्हें कुछ अतिरिक्त आय होने वाली थी. आखिरी चीज जिसकी उसने उम्मीद की थी, वह उसे आर्थिक रूप से नष्ट करने के लिए थी. फेसबुक पर नौकरी का विज्ञापन देखने के बाद, एडम ने आवेदन किया और व्हाट्सएप पर उससे संपर्क किया. पांच दिनों के अंतराल में, एडम को 28,000 डॉलर का घोटाला किया गया. इस वीडियो में हम आपको नौकरी के नाम पर होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताएंगे. देखिए वीडियो.