बस 2000 वोट और... हनुमान बेनीवाल ने गेम पलट दिया
हनुमान बेनीवाल को कुल 79 हजार 492 लोगों ने वोट किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को 77 हजार 433 वोट मिले. बेनीवाल ने उन्हें 2059 वोटों से हराया है. कांग्रेस के तेजपाल मिरधा 27 हजार 763 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
Advertisement
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की सबसे हॉट सीट मानी गई खींवसर को हनुमान बेनीवाल ने करीबी मुकाबले में जीत लिया है (Hanuman Beniwal won Khinswar seat). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल को बीजेपी के रेवंत राम डांगा से कड़ी टक्कर मिली. जीत का मार्जिन केवल 2000 वोटों से कुछ ही ज्यादा है. मुकाबला आखिरी राउंड तक चला. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.