डेवेन जॉनसन को गाय की फ़ोटो पर टैग किया, जवाब पूरी दुनिया देखती रह गई
खुद ड्वेन ने जवाब दिया है.
तेजी से बदलते इस जमाने में फिल्मी स्टार्स भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने लगे हैं. फैंस के पोस्ट पर रिप्लाई करके वे ये जताते हैं कि वे अपने फैंस की हर बात सुनते और देखते हैं. सेलेब्स के कई पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Post) होते रहते हैं. इसी लिस्ट में अब अमेरिकन एक्टर और एक्स WWE रेस्लर डेवेन जॉनसन (Dwayne Johnson) का नाम भी शामिल हो गया है. ड्वेन जॉनसन ने एक ऐसा मजेदार ट्वीट किया है जो वायरल (Dwayne Johnson Reacts To Cow's Eyebrow Raise Video) हो रहा है.