हिटलर. वो आदमी जिससे दुनिया डरती थी. लेकिन जानते हो हिटलर किस चीज से डरता था?किसी के सामने नंगा होने में. हिटलर पर ताजा ताजा एक किताब आई है, 'हिटलर्स लास्टडे: मिनट बाय मिनट'. यानी हिटलर का आखिरी दिन. जिसको लिखने वाले जोनाथन मेयो और एमाक्रेगी दावा करते हैं कि वो हिटलर की सेक्स लाइफ के कुछ ऐसे सच लेकर आए हैं जिनपरआपको विश्वास नहीं होगा. 60 लाख यहूदियों को एक साथ मार डालने वाले हिटलर का लिंगबहुत छोटा था. हिटलर को 'हिपोस्पेडियस' नाम की एक बीमारी थी. इस बीमारी में लिंगबहुत छोटा होता है. और पेशाब करने वाला छेद लिंग के टिप पर नहीं, बल्कि नीचे की तरफहोता है. इतना ही नहीं, उनके बताशों में से एक गायब था. (जिसे हम बताशे कह रहे हैंउन्हें असल में टेस्टिकल्स कहते हैं अंग्रेजी में. हिंदी में अंडकोश बोलते हैं. परबोलने वाले न टेस्टिकल्स कहते हैं न अंडकोश. जो कहते हैं उसपर आप 'हॉ-हॉ' करते हैं.तो हमने 'बताशे' शब्द चुना है. प्लीज कोऑपरेट.) 1939 में हिटलर और उनकेसेकंड-इन-कमांड और सबसे करीबी दोस्त हरमन गोरिंग एक ऊपर एक गाना लिखा गया था,Hitler has got only one ball. मतलन हिटलर के बताशे नहीं थे. गाना काफी पॉपुलर था.लोग उससे हिटलर की मौज लिया करते थे. पर समय के साथ लोग ये मानने लगे कि ये अर्बनलीजेंड है. यानी बस गप्प है. पर इस किताब के आने के बाद लगभग 70 साल पुराना ये गानावापस आ गया है. ये रहा गाना. Hitler has only got one ball The other is in theAlbert Hall His mother, the dirty bugger, Cut it off when he was small Hitlerhas only got one ball, Göring has two but very small, Himmler has somethingsim'lar, But poor old Goebbels has no balls at all. और ये रहा ऑडियो:https://www.youtube.com/watch?v=no_PbI1-Qo0 बहुत समय पहले ऐसी खबरें उड़ी थीं किहिटलर यूरोप पर कब्ज़ा ही इसलिए करना चाहता क्योंकि वो अपनी 'नामर्दी' का बदला लेनाचाहता था. इतिहासकार लिख गए हैं कि हिटलर को सबके सामने उतारने से डर लगता था. जोउसे घड़ी-घड़ी गुस्सा आता रहता था, उसका कारण भी 'नामर्दी' का फ्रसट्रेशन था. हिटलरका पर्सनल डॉक्टर थियोडोर मोरेल उसकी सेक्स लाइफ सही करने के लिए उसे दवाइयां दियाकरता था. हिटलर की बायोग्राफी में लिखा है कि हिटलर सेक्स के कतराया करता था. शायदयही कारण था कि हिटलर ने अपने शरीर को मौत के बाद जलाने का ऑर्डर दिया था. वो डरताथा कि दुश्मन अगर उसकी डेडबॉडी की नुमाइश करेंगे तो दुनिया में बड़ी थू-थू होगी.लेकिन कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं हिटलर की खूब गर्लफ्रेंड्स रही थीं. और उनकी सेक्सलाइफ शानदार थी. अपनी गर्लफ्रेंड्स में से एक के साथ हिटलर के सुसाइड भी की थी.अच्छा जाते जाते एक वीडियो दिखा दें. वो ऊपर गाना सुना था, हिटलर के बताशों वाला.उसपर हिटलर ने कैसे रिऐक्ट किया था ये देखते जाओ.https://www.youtube.com/watch?v=fBOeGlKRlk8