The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hindu man wears burqa to get ...

बस में टिकट न देना पड़े, इसलिए बुर्का पहन कर चलता था, बचने के लिए क्या बड़ी प्लानिंग कर रखी थी?

शख्स के पास ऐसी चीजें मिलीं कि बुर्के में कोई बता ना पाए औरत है या आदमी

Advertisement
Hindu man wears burqa to travel in bus for free in Karnataka.
फ्री बस सेवा का लाभ लेने के लिए शख्स बुर्का पहने दिखा (फोटो क्रेडिट - सगाय राज)
pic
प्रज्ञा
7 जुलाई 2023 (Updated: 7 जुलाई 2023, 10:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में फ्री बस सेवा का लाभ लेने के लिए एक व्यक्ति बुर्का पहन कर घूम रहा था. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सरकारी बस सेवा KSRTC में शक्ति योजना लागू की गई है. इसमें महिलाएं बस में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं. इसी का फायदा उठाने के लिए ये व्यक्ति बुर्का पहनकर आ गया.  

ये मामला राज्य के धारवाड़ जिले से सामने आया है. यहां के कुंडागोला तालुका के सांशी गांव में एक व्यक्ति बुर्का पहनकर बस में चढ़ने की कोशिश में था. इसका नाम वीरभद्रैया मठपति बताया जा रहा है. वो मूल रूप से विजयपुर का रहने वाला है.

लोगों को किस बात से शक हुआ?

वीरभद्रैया को धारवाड़ के एक स्थानीय बस स्टॉप पर बुर्का पहने देखा गया. वो काफी देर तक अकेले बैठा रहा. इससे आसपास के लोगों को उस पर शक हुआ. कुछ लोगों ने उससे सवाल करने शुरू कर दिए. तब जाकर उसकी असलियत सामने आई.

बचाव में क्या बोला?

वीरभद्रैया लोगों को देखकर घबरा गया. उसने अपने बचाव में बहुत सी बातें कहीं. पहले तो कहने लगा कि उसने भीख मांगने के लिए बुर्का पहना था. हालांकि, लोगों ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया. लोगों का शक हुआ कि ये व्यक्ति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए बुर्का पहने हुए है. जब और पूछताछ की तो पता चला कि वीरभद्रैया के सारे बहाने फर्जी हैं.    

आधार कार्ड पर किसका नाम?

लोगों ने जब उसका आधार कार्ड चैक किया, तो उसकी पोल पूरी तरह खुल गई. वीरभद्रैया एक महिला के आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर घूम रहा था. ताकि लोग उस पर शक न करें. और कोई पहचान पूछे भी तो वो बच जाए.

शक्ति योजना कर्नाटक में कांग्रेस के 5 चुनावी वादों में से एक है. विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने की बात कही थी. इसे सरकार बनाने के बाद लागू कर दिया गया है.  

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement