The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Himachal Pradesh Shimla protes...

शिमला के मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Himachal Pradesh के शिमला में कथित अवैध मस्जिद को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में धारा 163 लगा दी है. इस घटना के बाद जिला पुलिस ने प्रदेश की सभी छह बटालियन को संजौली में तैनात किया है. और मस्जिद स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

Advertisement
himachal pradesh shimla mosque vivad local protest
हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. ( ANI)
pic
आनंद कुमार
11 सितंबर 2024 (Published: 14:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla Mosque Vivad) में मस्जिद के भीतर कथित अवैध निर्माण को लेकर तनाव बढ़ने लगा है. 11 सितंबर को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर शिमला के संजौली में धारा 163 लगा दी है. शिमला के संजौली में मस्जिद के भीतर अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने एक बार फिर से प्रदर्शन किया है. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए मस्जिद के पास जाने का रास्ता बंद कर दिया था. लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी. और फिर मस्जिद की ओर बढ़ने लगे. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना के बाद जिला पुलिस ने प्रदेश की सभी छह बटालियन को संजौली में तैनात किया है. और मस्जिद स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शिमला के डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने कहा कि संजौली में धारा 163 लागू है. और बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,  

लोगों ने अपना प्रदर्शन किया. हमारी तैयारी है कि शांति बनी रहे. हिमाचल की शांति की जिम्मेदारी हमारी है. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कानून अपना काम कर रहा है. मामला कोर्ट में है. कोई अगर कानून हाथ में लेगा तो प्रशासन कार्रवाई करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. लेकिन लोकल लोगों ने इनका साथ नहीं दिया है.

वहीं इस विवाद पर हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा,  

सबको शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन कोई ऐसी परिस्थिति नहीं बने जिससे प्रदेश की शांति खराब हो. हम प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने नहीं दे सकते. पूरा मामला कोर्ट में है. अगर वो जगह अवैध पाई गई तो कार्रवाई होगी और कानून के तहत उसको ध्वस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश के CM, मंत्री नहीं लेंगे सैलरी और भत्ते, BJP ने राहुल गांधी को घेर लिया

आखिर क्या है ये विवाद

शिमला के संजौली इलाके में बिना अनुमति के मस्जिद में अवैध निर्माण कराने का आरोप है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये निर्माण पूरी तरह से अवैध है. ऐसे में इस निर्माण को अनुमति नहीं देना चाहिए. ये मस्जिद 1947 में बनाई गई थी. लेकिन 2010 में इसका पुनर्निमाण कराया गया. इसी दौरान यहां कई अवैध निर्माण किए गए हैं. स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि शिमला नगर निगम ने मस्जिद के अंदर किए गए अवैध निर्माण को लेकर कई बार नोटिस दिया है. लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं रोका गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने 5 सितंबर को भी प्रदर्शन किया था. 

वीडियो: Bahraich में वनअधिकारियों ने पांच आदमखोर भेड़ियों को कैसे पकड़ा, सब बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement