रेपिस्ट राम रहीम के सम्मेलन में पहुंचे हिमाचल के मंत्री, बोले- बाबा, आशीर्वाद लेने आया हूं
रेपिस्ट राम रहीम इस समय परोल पर बाहर आया हुआ है.
बलात्कारी राम रहीम (Ram Rahim) परोल पर जेल से बाहर आया है. और अब उसके दरबार में नेताओं की हाजिरी की खबरें लगातार आ रही हैं. आज, 28 अक्टूबर को वायरल हुए एक वीडियो में हिमाचल सरकार के एक मंत्री राम रहीम से आशीर्वाद लेते नज़र आ रहे हैं. हिमाचल की बीजेपी सरकार में मंत्री बिक्रम ठाकुर राम रहीम के 'दरबार' में ऑनलाइन जुड़े थे.
वीडियो में बिक्रम कहते हैं- मैं जसवा-परागपुर से विधायक हूं. परिवहन मंत्री भी हूं. आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं.
परोल पर बाहर आए राम रहीम से 'आशीर्वाद' लेने वाले ये पहले बीजेपी नेता नहीं हैं. 18 अक्टूबर को उसने 'वर्चुअल सत्संग' का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में हरियाणा के बड़े नेता शामिल हुए थे. इनमें करनाल नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता, बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश कुमार शामिल थे. ऑनलाइन कार्यक्रम में रेणु बाला राम रहीम को 'पिताजी' कहकर बुलाती हैं.
आजतक की खबर के मुताबिक, मेयर रेणु बाला गुप्ता ने राम रहीम से फोन पर बात करते हुए कहा,
गुरमीत राम रहीम पर क्या बोले सीएम खट्टर?“पिताजी आपका आशीर्वाद बना रहे. और पहले भी आप करनाल आए थे और स्वच्छता का संदेश जो आपने दिया था, उससे करनाल आगे बढ़ा है. और आगे भी आप आकर करनाल को आगे बढ़ाएं. और सबको आशीर्वाद दें.”
रेप और हत्या का दोषी गुरमीत राम रहीम हाल ही में परोल पर जेल से बाहर आया. तब से उसकी मौज कट रही है. वो ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. नेता लोग उसका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. दिवाली का जश्न मना रहा है. म्यूजिक वीडियो बनाया जा रहा है. गोद ली बेटी हनीप्रीत का नाम भी बदल दिया. अभी तो 40 दिन के परोल की शुरुआत हुई है. आगे और भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है, ऐसे भी क़यास लगाए जा सकते हैं.
इस बीच बुधवार, 26 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मनोहर लाल खट्टर से गुरमीत राम रहीम को लेकर सवाल कर लिए गए तो उन्होंने कहा,
“मेरा इसमें (परोल में) कोई रोल नहीं है... अदालतें कारावास की सजा सुनाती हैं और अपराधी जेल जाता है. उसके बाद जेल के नियम सभी कैदियों पर लागू होते हैं.”
दरअसल, राम रहीम का 'आशीर्वाद' लेने वाले नेताओं को आने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में राम रहीम के काफी संख्या में अंधभक्त हैं. आरोप लग रहे हैं कि इन्हीं अंधभक्तों को वोटोें में तब्दील करने के लिए बीजेपी नेता राम रहीम के दरबार में जा रहे हैं.
वीडियो: बलात्कारी राम रहीम परोल पर बाहर आया, हनीप्रीत का नाम बदल दिया- "ये अब रूहानी दीदी हैं"