The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Himachal pradesh mandi man got...

टॉयलेट के लिए गाड़ी से नीचे उतरा था शख्स, पैर फिसला और गहरी खाई में जा गिरा, ऐसे बची जान

हरियाणा का रहने वाला शख्स 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement
Haryana, Manali, himachal
हरियाणा से मनाली घूमने निकला शख्स खाई में गिरा (फोटो: आज तक)
pic
रविराज भारद्वाज
13 दिसंबर 2024 (Published: 11:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मनाली (Manali) घूमने निकले एक शख्स के साथ बड़ा हादसा हो गया. हरियाणा का रहने वाला आदमी 400 मीटर गहरी खाई (Man fell into ditch) में गिर गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब सड़क किनारे गाड़ी रोककर टॉयलेट के लिए उतरा. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. पुलिस और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर शख्स को किसी तरह रेस्क्यू किया. फिलहाल वो शख्स अस्पताल में भर्ती है.

इंडिया टुडे से जुड़े सनी धर्मवीर की रिपोर्ट के मुताबिक ये वाकया 12 दिसंबर को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर मंडी के पास हुआ. जहां  हरियाणा के रहने वाले पांच दोस्त सुरेन्द्र कुमार, तेजवीर, अजय, मनजीत और नितेश कुमार मनाली जा रहे थे. दोपहर तकरीबन 2 बजे मंडी के 6 मील के पास इन लोगों ने टॉयलेट के लिए कार रोकी. इस दौरान मनजीत कुमार का पहाड़ी से पैर फिसला और वो करीब 400 मीटर नीचे ब्यास नदी के किनारे पर जा गिरा. बाकी दोस्तों ने इसकी जानकारी तुरंत ही स्थानीय पुलिस को दी.

कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह चौकी पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. गहरी खाई होने के कारण राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर ऊपर सड़क तक लाया गया. घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक मनजीत के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. 

ये भी पढ़ें: नैनीताल में बड़ा हादसा, मैक्स खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत

मंडी जिले की SP साक्षी वर्मा के मुताबिक पंडोह चौकी की टीम ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का मेडिकल भी करवाया जा रहा है. घटना से पहले उसने किसी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन किया था या नहीं, यह मेडिकल रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा.

वीडियो: रील बनाते वक्त इंस्टा इन्फ्लूएंसर का पैर फिसला, 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, पुलिस ने क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement