The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hemant soren ed seizes jharkha...

हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने जब्त की BMW कार, छापेमारी में और क्या पता चला?

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने Hemant Soren के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. सोरेन तो नहीं मिले लेकिन जाते-जाते ED ने कार जब्त कर ली.

Advertisement
Hemant Soren, ED, Jharkhand CM
हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
30 जनवरी 2024 (Published: 08:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की. ED की एक टीम ने 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी की. सोरेन का आवास दक्षिणी दिल्ली के शांति निकेतन में है. ये छापेमारी सुबह 7 बजे से शुरू हुई, जो कि देर रात तक चली. हालांकि, इस दौरान ED की टीम हेमंत सोरेन का पता नहीं चला. लेकिन ED की टीम ने उनकी BMW कार को जब्त कर लिया. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कार HR (हरियाणा) नंबर की है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी जानकारी सामने आई है कि झारखंड में  गठबंधन वाली सरकार के सभी विधायकों को बोरिया-बिस्तर (बैग और समान)  के साथ रांची में एक जगह इकट्ठा होने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के विधायक और मंत्री रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं.

27 जनवरी को पहुंचे थे दिल्ली

रिपोर्ट के मुताबिक, ED की तरफ से मुख्यमंत्री सोरेन को दसवां समन भेजा गया था. जिसके बाद 27 जनवरी की देर रात सोरेन चार्टर फ्लाइट के जरिए अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे. समन में उनसे पूछताछ के लिए 29 से 31 जनवरी के बीच समय मांगा था. उनके दिल्ली आने पर क़यास लगाए गए थे कि ED की कार्रवाई के सिलसिले में वो क़ानूनी मशवरा ले सकते हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ़ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई. 

ये भी पढ़ें: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के घर फिर पहुंची ED, हो सकती है गिरफ्तारी!

केस क्या है?

ED की तरफ से दो मामलों में जांच की जा रही है. एक आर्मी की ज़मीन से जुड़ा मामला है, दूसरा मामला जुड़ा है साहिबगंज अवैध माइनिंग केस से. इस केस में पंकज मिश्रा मुख्य अभियुक्त हैं, जो फिलहाल ज्यूडिशियल कस्टिडी में हैं. CM सोरेन साहिबगंज की बरहेट सीट से विधायक हैं और बरहेट में पंकज मिश्रा ही सोरेन के प्रतिनिधि हैं. यहीं से इस केस के तार हेमंत सोरेन से जुड़े हैं. 
 
इससे पहले झारखंड में भी कई बार छापे पड़े. इन छापों के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ़्तार होने वाले हैं? क्या उन्होंने इस बात की तैयारी कर ली है कि अगर उन्हें जेल जाना पड़ा तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने का इंतजाम कर लिया है? अब इसका जवाब तो आगे आने वाले समय में ही मिल पाएगा.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement