The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana vidhansabha election c...

हरियाणा में कांग्रेस ने किए 7 वादे, गरीबों को मकान, महिलाओं को 2 हजार महीना, सिलेंडर सिर्फ 500 में

Haryana विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें किसानों के लिए MSP लागू करने और जाति जनगणना कराने का वादा शामिल है.

Advertisement
Haryana vidhansabha election manifesto congress
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. ( इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
18 सितंबर 2024 (Updated: 18 सितंबर 2024, 15:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पार्टी की सात गारंटियां गिनाईं हैं. इसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कई योजनाओं का जिक्र है. कांग्रेस के घोषणापत्र में जाति जनगणना कराना और किसानों को एमएसपी देने का वादा शामिल है.

कांग्रेस की घोषणापत्र की बड़ी बातें:-

# महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये दिए जाएंगे, और 500 रुपये में हर घर सिलेंडर दिया जाएगा. 

# युवाओं के लिए राज्य में 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती कराई जाएगी. और साथ ही नशा मुक्त हरियाणा पहल चलाई जाएगी.

# सामाजिक सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. वृद्धापेंशन की राशि 6000 रुपये की जाएगी. 6000 रुपये की विकलांगता पेंशन दी जाएगी. और विधवा पेंशन की राशि को भी बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा. पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की जाएगी. 

# पिछड़ी जातियों को अधिकार दिलाने के लिए जाति जनगणना कराई जाएगी. और क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाकर  10 लाख रुपये की जाएगी. 

# किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी दी गई है. और तत्काल फसल मुआवजा की व्यवस्था की जाएगी. 

# गरीबों के आवास के लिए 100 गज का प्लॉट और 3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरे का घर दिया जाएगा.

# 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार दिया जाएगा.

बुधवार को घोषणापत्र जारी करते हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान का कहना था कि कांग्रेस महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी. महंगाई का बोझ कम करने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. लोगों की कठिनाई कम करने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देगी.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में BJP की दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के साथ हुआ 'खेल', उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

उन्होंने ये भी कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों का जीवन आसान बनाने के लिए ओपीएस लागू किया जाएगा. युवाओं को बेहतर भविष्य दिया जाएगा. 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा. हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा. 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. उदयभान ने आगे कहा, चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराया जाएगा. गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे. साथ ही कांग्रेस कानूनी तौर पर एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित करेगी.

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

वीडियो: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बागी हुए नेता किस पार्टी के?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement