एक घर जहां 8 दिनों में लगी 22 बार आग, पहले गहने पिघले; फिर जो हुआ वौ हैरान करने वाला है!
Sonipat में एक किसान के घर आग लगने की घटना सामने आई है. एक-दो बार नहीं, बल्कि 22 बार. वो भी पिछले महज 8 दिनों में. मतलब खबर ऐसी है, जिस पर यकीन कर पाना आसान नहीं है.
हरियाणा के सोनीपत में एक किसान के घर में आग (Sonipat Fire) लगने की घटना सामने आई. एक-दो बार नहीं, बल्कि 22 बार. वो भी पिछले महज 8 दिनों में. मतलब खबर ऐसी है, जिस पर यकीन कर पाना आसान नहीं है. लेकिन घर के मालिक और गांववालों की मानें तो सच्चाई यही है. घर के मालिक से लेकर आस पास के लोगों को भी समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा बार-बार कैसे हो रहा है. सब भयंकर डरे हुए हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े पवन राठी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला सोनीपत जिले के फरमाणा गांव का है. जहां रहने वाले किसान हरिकिशन के घर में अचानक एक दिन आग लग गई. ये आग तकरीबन 8 दिन पहले किसान के घर लॉकर में रखे आभूषणों में लगी थी. आग की वजह से चांदी के आभूषण पिघल गए थे. उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है. आग से कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जल चुके हैं. हालांकि, आग कैसे लग रही है, इसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली फायर डिपार्टमेंट सिर्फ आग बुझाएगा, बाकी ये सारे काम अब बंद…
ग्रामीण भी डरेये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके चलते अब पीड़ित परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों को भी डर लगने लगा है. घटना के बाद से ही परिजन और ग्रामीण वहां पहरा देने को मजबूर हैं. किसान के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. आसपास के गांव के लोग भी घर में लगी आग को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
घटना को लेकर पीड़ित परिवार बुरी तरह से डरा हुआ है. परिवार के मुताबिक घर से कोई सामान लेने तक नहीं आता. परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास आठ भैंस हैं. जिनका दूध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बार-बार आग लगने की घटना के बाद लोग उनसे दूध तक लेने नहीं आ रहे हैं. हालांकि कुछ ग्रामीण किसान के घर पर पहरा जरूर दे रहे हैं.
परिवार के मुताबिक रात को परिवार के सदस्य जागते रहते हैं. उनके मन में डर बना रहता है कि कहीं आग लगने से परिवार के सदस्य को नुकसान न हो जाए. इस घटना को अंधविश्वास से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि सच्चाई क्या है, ये बात अभी तक सामने नहीं आई है. पंजाब केसरी में छपी खबर के मुताबिक पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले आग लगने पर मोबाइल से वीडियो बनाया जाता था, तब तक वो आग बुझ जाती थी. लेकिन अब वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है. यहां तक की अब पानी डालकर आग बुझानी पड़ रही है. पीड़ित परिवार की तरफ से फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की टीम बुलाकर जांच करने को कहा हैं.
वीडियो: चश्मा किसने खोजा और क्या है पूरा इतिहास, चीन वाले क्या अजीब काम करते थे?