The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana bjp jp nadda release s...

BJP ने हरियाणा में किए 20 वादे, अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2100 रुपये महीना

Haryana vidhansabha election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा है. इसके अतिरिक्त किसानों को MSP, युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी समेत 20 वादे किए गए हैं.

Advertisement
Haryana sankalp patra jp nadda lado lakshmi yojna
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया है. ( फोटो क्रेडिट - एएनआई)
pic
आनंद कुमार
19 सितंबर 2024 (Updated: 19 सितंबर 2024, 15:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana vidhansabha election) के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. रोहतक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र (BJP Sankalp Patra) जारी किया. इस दौरान राज्य के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. संकल्प पत्र में बीजेपी ने प्रदेश की जनता से 20 वादे किए हैं. इसमें महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये महीना, 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी में 10 फीसदी का आरक्षण शामिल है.

BJP के संकल्प पत्र के 20 वादे

# महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे.

# दो लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी.

#  हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी. 

# IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन.

#  चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और  70 वर्ष से अधिक के प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त.

#  24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद.  

#  5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड

#   शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास.  

#  सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त.

#    हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी

 #    हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर

#  अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर.

#  भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई बंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत.

#  भारत सरकार के सहयोग से रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत.

#  छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड.

# डीए और पेंशन को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में बढ़ोतरी की जाएगी.

#  भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी और एससी जातियों के हरियाणा के स्टूडेंट्स को पूरी स्कॉलरशिप.

#  सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा सरकार उठाएगी.  

#  हरियाणा को वैश्निक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी. 

#  दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क बनेगा.

संकल्प पत्र जारी करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने 5 साल पहले जो वादा किए थे. वो पूरे किए हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी सरकार ने 187 वादे किए थे. और वो सभी पूरे किए गए हैं. 

वीडियो: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बागी हुए नेता किस पार्टी के?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement